
घर में मशरूम उगाकर कमा रहे लाखों
महीप त्रिवेदी किसानों के लिए बना रहे नई राह
लालगंज(रायबरेली)।क्षेत्र के गोविंदपुर वलौली के रहने वाले महीप त्रिवेदी किसानों के लिए नई राह बना रहे हैं।वह सहकारिता विभाग से संबद्ध किसान उत्पादक संगठन चलाते हैं,जो क्षेत्रीय किसानों को कैश क्रॉप की ओर आकर्षित कर रहा है।उनके संगठन का मुख्य उद्देश्य किसानों की आमदनी बढ़ाना और उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है।महीप त्रिवेदी खुद मशरूम फार्मिंग,बी फार्मिंग (मधुमक्खी पालन) और कच्ची घानी सरसों के तेल का उत्पादन करते हैं।वह किसानों को परंपरागत खेती से अलग हटकर व्यावसायिक खेती अपनाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं।उनके अनुसार,कैश क्रॉप खेती से किसान कम समय में अधिक मुनाफा कमा सकते हैं।उनका संगठन किसानों को प्रशिक्षण देने के साथ ही बेहतर बीज,आधुनिक तकनीक और विपणन सुविधा भी उपलब्ध कराता है।इससे छोटे और मध्यम वर्ग के किसान बिचौलियों पर निर्भर हुए बिना सीधे बाजार से जुड़ रहे हैं।महीप त्रिवेदी का यह प्रयास किसानों के जीवन में सकारात्मक बदलाव ला रहा है।उनकी इस पहल से न सिर्फ क्षेत्रीय किसान सशक्त हो रहे हैं,बल्कि रोजगार के नए अवसर भी बन रहे हैं।