
इन्हौना, अमेठी। थाना क्षेत्र के अंधेरिया ग्राम सभा जिजौली में 23 वर्षीय युवक जयदीप (मलखान) का शव पंखे से लटका मिला।जयदीप इन्हौना में सलमान इलेक्ट्रॉनिक पर काम करता था। उसके माता-पिता का पहले ही निधन हो चुका था। तीन बहनों की शादी हो चुकी थी, और वह घर में अकेला रहता था। 10 जून को उसकी शादी हथा गांव में तय थी, लेकिन उससे पहले ही उसकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। घटना के वक्त घर में कोई मौजूद नहीं था।युवक की रहस्यमयी मौत ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। गांव में घटना को लेकर चर्चा तेज है, और लोग निष्पक्ष जांच व कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।