
(नगराम थाना क्षेत्र के महुली गांव में सिंचाई विभाग के रिटायर्ड अधिकारी के घर चार दिन पहले धावा बोलकर बैखोफ चोरो ने नगदी व जेवरात थे उड़ाये)मोहनलालगंज।नगराम थाना क्षेत्र के महुली गांव में चार दिन पहले सिंचाई विभाग के रिटायर्ड अधिकारी के घर धावा बोलकर दो लाख रूपये की नगदी समेत आठ लाख कीमत के जेवरात चुराने वाले अज्ञात चोरो पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस तलाश में जुट गयी है।समेसी मजरा महुली गांव निवासी सिचाई विभाग के रिटायर्ड अधिकारी अरून कुमार शुक्ला ने बताया बीते गुरूवार की देर रात उनके घर में घुसे बैखोफ चोरो ने अलमारी का ताला तोड़कर उसमें रखे आठ लाख रूपये कीमत के सोने चांदी के जेवरात व 2लाख 5हजार रूपये की नगदी व दो बैको कीचेकबुक,एनएससी,पैनकार्ड,आधार कार्ड समेत अन्य जरूरी कागजात चुरा ले गये।शुक्रवार की सुबह पत्नी सोकर उठी तो घर के कमरे में सामान बिखरा देख पुलिस को सूचना दी।जिसके बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस ने जांच पड़ताल की।थाना प्रभारी विवेक कुमार चौधरी ने बताया जांच के बाद पीड़ित के द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर अज्ञात चोरो पर मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी गयी है। 1अप्रैल से घर पर होनी थी भागवत कथा.. सिचाई विभाग के रिटायर्ड अधिकारी अरून कुमार शुक्ला ने बताया एक अप्रैल से घर पर भागवत कथा होनी थी जिसकी तैयारी के लिये वो बैंक से नगदी निकलाकर लाये थे लेकिन कार्यक्रम के छ: दिन पहले बैखोफ चोरो ने घर पर धावा बोलकर नगदी समेत जेवरात उड़ा दिये।