
मोहनलालगंज।लखनऊ के बाजारखाला थाना क्षेत्र के मोतीझील कालोनी निवासी शालिनी मिश्रा ने पुलिस से लिखित शिकायत करते हुये बताया उनका बेटा संस्कार मिश्रा(22वर्ष) एक दवा कम्पनी में एमआर है।6फरवरी को बेटा सिसेंडी से भागूखेड़ा की तरफ जा रहा था तभी एक तेज रफ्तार सफारी कार ने उसकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी थी,दुर्घटना में बेटा संस्कार गम्भीर रूप से घायल हो गया था।जिसका इलाज लोकबंधु अस्पताल में चल रहा है।इंस्पेक्टर अमर सिंह ने बताया पीड़िता की तहरीर पर अज्ञात सफारी कार व चालक पर मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी गयी है।