
मोहनलालगंज।मोहनलालगंज पुलिस ने रजिस्ट्री करने के तीन साल बाद भी प्लाट पर कब्जा ना देने के मामले में पीड़ित महिला की शिकायत पर बिल्डर के विरूद्व मुकदमा दर्ज किया है।महाराष्ट्र के पुणे निवासी महिला लक्ष्मी देवी ने पुलिस से लिखित शिकायत करते हुये बताया था मोहनलालगंज कस्बे में स्थित एच के इंफ्राविजन प्राइवेट लिमिडेट की प्लाटिंग में 2021 में एक प्लाट खरीदा था,प्लाटिंग कम्पनी के मालिक विनोद कुमार उपाध्याय को पूरा पैसा देकर रजिस्ट्री भी करा लिया था लेकिन तीन साल बीत जाने के बाद उसे प्लाट पर कब्जा नही दिया गया।जब भी प्लाटिंग कम्पनी के मालिक से प्लाट पर कब्जा देने की बात कहती है तो धमकाकर चुप करा देते है।इंस्पेक्टर अमर सिंह ने बताया पीड़िता की शिकायत पर जांच के बाद प्लाटिंग कम्पनी के मालिक के विरूद्व मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है।