
(निगोहां के सुदौली मोड़ पर हाइवे पर बने कट पर अचानक ट्रक मुड़ने से नेता के बेटे का काफिला रूका,नाराज गुर्गो ने ट्रक चालक समेत ग्रामीणो को पीटा)मोहनलालगंज।निगोहां थाना क्षेत्र के सुदौली मोड़ के पास हाइवे बने कट से अचानक से ट्रक मुड़ने से रायबरेली से लखनऊ जा रहा एक नेता के बेटे का कई लग्जरी गाड़ियो का काफिला रूक गया,जिसके बाद काफिले के वाहनो में सवार गुर्गो ने ट्रक के अंदर घुसकर चालक व हेल्पर की पिटाई शुरू कर दी,जिसके बाद स्थानीय लोगो ने नाराजगी जताई तो उनकी भी पिटाई कर दी।जिसके बाद लोग आक्रोशित हो गये ओर विरोध जताया तो मारपीट करने वाले लोग वाहनो में सवार होकर मौके से भाग निकले।पीड़ित चालक की तहरीर पर पुलिस ने मारपीट करने वाले अज्ञात आरोपियो पर मुकदमा दर्ज कर तलाश में जुट गयी है।निगोहां के शेरपुर लवल निवासी चालक राजू ने बताया कि वह रविवार देर शाम सुदौली मोड़ के पास हाइवे पर बने कट से प्रयागराज जाने के लिए ट्रक मोड़ रहा था इस दौरान एक नेता के बेटे का लग्जरी गाड़ियो का काफिला रायबरेली से लखनऊ की तरह जा रहा था ओर वो रूक गया।जिसके बाद लग्जरी कारो से उतरे दर्जन भर गुर्गो ने ट्रक में घुसकर उसकी व हेल्पर की पिटाई शुरू कर दी यह देख उसका भाई सूरज समेत गांव के छोटू व नीरज समेत अन्य लोग बचाने दौड़े तो कर लोगों ने डंडो से उनकी भी पिटाई कर दी।जिसके बाद मारपीट की सूचना पाकर मौके पर ग्रामीणो की भारी भीड़ जुट गयी ओर लोगो ने पिटाई कर रहे गुर्गो का विरोध करते दौड़ा लिया जिसके बाद वाहनो में सवार होकर आरोपी मौके से भाग निकले।थाना प्रभारी अनुज कुमार तिवारी ने बताया पीड़ित ट्रक चालक की तहरीर पर कार नम्बर के आधार पर अज्ञात आरोपियो पर मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी गयी है।काफिले में शामिल स्कोर्ट में सवार थे पुलिसकर्मी…ग्रामीणो ने बताया लग्जरी कारो के काफिले में पुलिस की बत्तिया लगी एक स्कोर्ट भी थी जिसमें कुछ पुलिसकर्मी भी थी,पुलिसकर्मियो के सामने ही लग्जरी कारो में सवार दर्जन भर लोगो ने गाड़ियो से उतरकर जमकर पीटा,लेकिन स्कोर्ट में मौजूद पुलिसकर्मियो ने कोई विरोध नही किया।