
पुलिस व एसओजी टीम ने गिरोह के 9 सदस्यों को पकडा
पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से सोने चांदी के आभूषण,नकदी,3 बाइके व अन्य सामान किया बरामद
रायबरेली। रायबरेली पुलिस ने ऐसे गैंग का खुलासा किया है जो जेवर चमकाने के नाम पर टप्पेबाजी कर उसे लेकर फरार हो जाते थे।पिछले दिनों लालगंज और ऊंचाहार थाना इलाके में ऐसे ही दो मामले सामने आये थे।दोनों ही घटनाओं में इस गैंग के सदस्य दोपहर का समय देखकर जब पुरुष घर में नहीं होते थे तब जेवर साफ करा लो की हाँक लगाते थे।इस गैंग के झांसे में फँसी महिलाओं ने पहले एक दो जेवर दिये,जिसे बहुत अच्छा साफ कर दिया गया।जब महिलाओं को विश्वास हो गया कि यह लोग पेशेवर सफाई करने वाले हैं तो वो घर के अंदर दूसरे जेवर लेने गयीं और इधर गैंग के सदस्य पहले वाले आभूषण लेकर फरार हो गये।दोनों थानों की पुलिस और एसओजी जब इस मामले में लगी तो हजारों सीसीटीवी खंगालने के बाद इस गैंग का रिहायशी इलाका ट्रेस हो गया।यह लोग शहर के एक धर्मशाला में रुके हुए थे।पुलिस ने इस गैंग के 9 सदस्यों गुलशन कुमार पुत्र राजेंद्र प्रसाद शाह निवासी जमुनिया परवंता जिला भागलपुर राज्य बिहार,अमित वर्मा पुत्र अशोक वर्मा निवासी रसूलपुर दहला थाना व जिला साहेबगंज राज्य झारखंड,मन्नु कुमार पुत्र अशोक शाह निवासी जदिया थाना जिला शिपोल राज्य बिहार,गीत कुमार पुत्र राजकुमार शाह निवासी शमली थाना कुरसेला जिला कटिहार राज्य बिहार,सुमित कुमार पुत्र स्वर्गीय कैलाश शाह निवासी नौगछिया थाना नौगछिया जिला भागलपुर राज्य बिहार,सावन कुमार पुत्र प्रहलाद शाह निवासी मुंगेर थाना कासिम बाजार जिला मुंगेर राज्य बिहार,सिद्धार्थ कुमार पुत्र अमित शाह निवासी फौजदारी बाजार थाना कासिम बाजार जिला मुंगेर राज्य बिहार,राजहंस पुत्र पवन शाह निवासी जमुनिया थाना परवंता जिला भागलपुर राज्य बिहार,शुभम माली पुत्र बब्बन माली निवासी कैपरगंज थाना कोतवाली नगर रायबरेली को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से 40 हजार रुपये नगद,सोना गलाने के यन्त्र समेत लूटा गया सोना आदि बरामद किया।उल्लेखनीय है कि बीते 26 अप्रैल को पीड़ित फैय्याज अहमद ने थाना ऊंचाहार पर प्रार्थना पत्र देकर बताया कि 25 अप्रैल को मेरे घर में दो अज्ञात युवक आए।घर में मेरी भाभी और मां को दोनों अज्ञात लोगों ने अपने आप को सोने चांदी के बर्तन की सफाई का केमिकल बेंचने वाला बताया।मेरी भाभी के हाथ में चांदी की अंगूठी देखी और कहा की अंगूठी गंदी है लाओ साफ कर दें।चांदी की अंगूठी की सफाई करने के बाद भाभी व मां विश्वास में आ गईं और घर में रखा सोने व चांदी का सामान सफाई करने के लिए दे दिया।इसी बीच पीने का पानी लाने का बहाना बनाकर अज्ञात युवक सारा सामान लेकर भाग गए
पुलिस ने पीडित की तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया था।वहीं बीती 24 अप्रैल को पीड़िता उपासना पटेल ने थाना लालगंज पर प्रार्थना पत्र देकर बताया कि 23 अप्रैल 2025 को उसके घर के बाहर कुछ अज्ञात लोग केमिकल बेंचने के लिए आए और उन्होंने मेरी हाथ की अंगूठी पर केमिकल डाला और उसे मलने को कहा,जिससे मेरे हाथ की अंगूठी चमक गई।फिर मैं विश्वास पर अपनी गले की चेन व अंगूठी साफ करने को दे दी।इसी बीच बहाना बनाकर वह लोग मेरा सामान लेकर भाग गए।उक्त घटित दोनों घटनाओं के खुलासे हेतु टीमें गठित कर प्रयास किया जा रहे थे,जिसके परिणाम स्वरूप अंतर्राज्यीय गिरोह के 9 सदस्य गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेज दिए गए।एसपी डॉक्टर यशवीर सिंह के मुताबिक इस गैंग के सदस्य बिहार के अलग-अलग जिलों के रहने वाले हैं और इस तरह की टप्पेबाजी इनका पुश्तैनी पेशा है।उन्होंने बताया कि इस मामले में पकड़े गये 9 लोगों के अलावां तीन और सदस्य हैं जो सोना बेंचने निकले हैं।उन्होंने कहा कि वो लोग भी जल्दी पकड़े जायेंगे।