
बैठक में संविधान बचाओ आन्दोलन एवं संगठन सृजन’ को लेकर की गई विशेष चर्चा
रायबरेली – जिला कांग्रेस कमेटी की एक महत्वपूर्ण बैठक कांग्रेस कार्यालय तिलक भवन में जिलाध्यक्ष पंकज तिवारी के नेतृत्व में आहूत की गई, उक्त बैठक में संविधान बचाओ आन्दोलन एवं संगठन सृजन’ को लेकर विशेष चर्चा की गई।
बैठक को सम्बोधित करते हुए कांग्रेस जिलाध्यक्ष पंकज तिवारी ने कहा कि संगठन सृजन” कार्यक्रम के तहत जनपद से कर्मठ और निष्ठावान कांग्रेसियों को आगे लाकर
जिम्मेदारियां दी जाएगी, उन्होंने कहा कि कांग्रेस को मजबूत करके ही देश को मजबूत
किया जा सकता है, रायबरेली कांग्रेस का संगठन पूरे देश का मॉडल संगठन है ऐसे में हम
सब की जिम्मेदारी भी बढ़ जाती है कि हम सब अपने जननायक सांसद राहुल गांधी के हाथों को मजबूत करे कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने जातिगत जनगणना के लिए जन
नायक / नेता प्रतिपक्ष लोकसभा राहुल गांधी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि
बिहार चुनाव को देखते हुए मोदी सरकार की जातिगत जनगणना कराने की घोषणा से
संदेह होता है, हम सब को सरकार की मंशा पर बारीक नजर रखनी होगी, ताकि जातिगत
जनगणना सिर्फ घोषणा मात्र या खाना-पूरी बनकर न रह जाए। उन्होंने कहा कि
कार्यकर्ताओं को देश में फैले भ्रष्टाचार महंगाई और बेरोजगारी जैसे मुद्दो को आगे रखकर
संघर्ष करना होगा और जनता के बीच जाकर भाजपा की जन विरोधी नीतियों की सच्चाई
बतानी होगी ।
कार्यवाहक जिला प्रवक्ता महताब आलम ने बैठक की जानकारी देते हुए बताया कि
बैठक में मुख्य रुप से उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आवाहन पर जिला स्तरीय “संविधान
बचाओ अभियान चलाया जाएगा, जिसके अर्न्तगत जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा जन सभा एवं
रैली निकालकर संविधान बचाने के लिए जनता को जागरूक किया जाएगा।
बैठक का संचालन संजय श्रीवास्तव ने किया, जिसमें अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी
के सचिव सुशील पासी, रमेश कुमार शुक्ला, वीरेन्द्र यादव, शिवानंद मौर्या, केशन लाल
लोधी, प्रमेन्द्र पाल सिंह, राहुल बाजपेई, पद्मघर सिंह, श्रीमती शैलजा सिंह, मेहदी हसन,
श्रीमती कुसुम लता रावत, अतुल सिंह, मो इलियास, साहबशरण पासवान, अशोक कुमार
सिंह, महताब आलम, निर्मल शुक्ल, सईदुल हसन, नौशाद हुसैन खतीब, अजीत सिंह, संतोष
कुमार त्रिवेदी, सतगुरू देव लोधी, कल्याणचन्द्र श्रीवास्तव, मोहित मौर्या, आयुष द्विवेदी,
अनवार खान, राम खेलावन पासी, मो जफरूल, सतीश पासी, आरके सिंह, आलोक विक्रम
यादव, चन्द्र प्रकाश बाजपेई, सुमित्रा रावत, संतोष पासवान, संत प्रसाद रैदास, जितेन्द्र पासी,
घनश्याम शुक्ला, मनोज तिवारी, गिरिजेश श्रीवास्तव, मेराजुल हसन फारूकी, दिनेश यादव,
कृपाशंकर शर्मा, अनुरूद्ध दीक्षित, अभय सिंह, राजकुमार दीक्षित, राम बहादुर गुप्ता, अमित
चौधरी, विजय दीक्षित, अजय प्रताप सिंह, अखिलेश शुक्ला, शैलेन्द्र सिंह अनुज सिंह, कामता
प्रसाद गौड, विनोद प्रताप सिंह, अवधेश चौधरी, गौरव मिश्रा, प्रदीप चौधरी, कामता नाथ
सिंह, मो. अशरफ खान, ओम प्रकाश त्रिपाठी, दल बहादुर सिंह, शम्भूशरण पाल, ज्योति
प्रसाद पासी, अरुण कुमार यादव, प्रमोद कुमार बाजपेयी, ओम प्रकाश पाल अम्बरीश
बाजपेई, रमाकांत सिंह, राकेश कुमार शास्त्री उपस्थित रहे।