
सिंहपुर (अमेठी)।राष्ट्रीय राजमार्ग 731 पर स्थित इन्हौना कस्बा क्षेत्र इन दिनों जलभराव की गंभीर समस्या से जूझ रहा है। ग्राम विकास अधिकारी राजेश कुमार ने इस समस्या को लेकर राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण को पत्र भेजकर स्थायी समाधान की मांग की है। वहीं आज ग्रामीणों ने भी एकजुट होकर इस मुद्दे पर जोरदार आवाज उठाई।ग्राम विकास अधिकारी ने पत्र में बताया कि लगभग 8 वर्ष पूर्व बने लखनऊ-वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे बनी पक्की नाली ग्राम की ओर ऊँचे भूस्तर के कारण जल निकासी में असमर्थ है। जिससे ग्राम सचिवालय, प्राथमिक विद्यालय और स्वास्थ्य केंद्र समेत अनेक सरकारी भवन जलभराव के चलते प्रभावित हैं।आज ग्रामीणों का आक्रोश फूटाआज कस्बे की जनता—मिथिलेश, फूला मता, सुंदरी, श्याम पता, बिज्मावती, धर्मेंद्र सहित दर्जनों ग्रामीणों ने जलभराव के खिलाफ एकजुट होकर विरोध जताया। इन सभी का कहना है कि वर्षों से यह समस्या बनी हुई है, लेकिन अब हालात बदतर हो चुके हैं।किसान यूनियन नेता शमीमा खान ने भी उठाई आवाजकिसान यूनियन नेता शमीमा खान ने कहा कि “सरकारी लापरवाही और तकनीकी अनदेखी का खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है। बारिश आते ही हजारों लोगों की ज़िंदगी नरक बन जाती है।” उन्होंने अधिकारियों से शीघ्र तकनीकी जांच कराकर कार्यवाही की मांग की।ग्रामीणों ने चेताया है कि यदि समस्या का जल्द समाधान नहीं हुआ, तो वे उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे।