
इन्हौना क्षेत्र में बढ़ती गर्मी और अघोषित बिजली कटौती ने जनजीवन को बेहाल कर दिया है। तेज धूप और उमस में लोगों का जीना मुश्किल हो गया है। सबसे ज़्यादा परेशानी छोटे बच्चों, बुजुर्गों और बीमार लोगों को हो रही है, वहीं छात्रों की पढ़ाई भी बुरी तरह प्रभावित हो रही है। योगी सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों में 18 घंटे बिजली आपूर्ति का निर्देश दिया है, लेकिन स्थानीय विद्युत विभाग सरकार की इस मंशा को पूरी तरह नजरअंदाज कर रहा है। उपभोक्ताओं को 12 घंटे भी बिजली नहीं मिल पा रही, जिससे जनता में भारी आक्रोश है।अहोरवा भवानी फीडर और इन्हौना उपकेंद्र से जुड़े उपभोक्ता बार-बार की ट्रिपिंग और अघोषित कटौती से परेशान हैं।नरेंद्र सिंह यादव, अवर अभियंता, इन्हौना ने कहा,”18 घंटे आपूर्ति का रोस्टर है, लाइन फाल्ट होने पर रोस्टिंग होती है।”लेकिन ग्रामीणों का कहना है कि विभाग योगी सरकार की बात नहीं मान रहा। न समय तय है, न सुविधा।सूरज, कन्हैया, राजेश, विनोद सहित अन्य उपभोक्ताओं ने सरकार से मांग की है कि बिजली कटौती पर रोक लगाई जाए और रोस्टर के अनुसार नियमित आपूर्ति की जाए।