
इन्हौना (अमेठी) :हाईवे पर हिन्दुस्तान ढाबा के पीछे लकड़कटों ने पर्यावरण दिवस पर विभागीय सांठगांठ से हरे आम के दो विशाल पेड़ों पर आरा चल गया। शिकायत पर कार्रवाई न होती देख ग्रामीणों ने उच्चाधिकारियों की शरण ली। हरकत में आई पुलिस ने मामले में एक के खिलाफ मुकदमा दर्जकर मौके से बुलेट बाइक व लकड़ी को जप्त कर लिया है।गुरुवार जिले भर में आला अधिकारियों व जनप्रतिनिधि द्वारा पर्यावरण दिवस पर अभियान चलाकर एक पेड़ मां के नाम का रोपण कर आमजन को पौधारोपण के लिए प्रेरित किया गया। तो वहीं क्षेत्र में विभागीय सांठगांठ से हरियाली का सफ़ाया होता रहा। वन व पुलिस कर्मी चंद पैसों के खातिर अपने संरक्षण में हरियाली का नष्ट करवाते नजर आए। दिनदहाड़े लक़ड़कटों द्वारा प्रतिबंधित आम के विशाल दो पेड़ों पर आरा चलाकर नष्ट कर दिया गया। ग्रामीणों ने पुलिसइनहौना में पुलिस द्वारा जप्त की गई आम की लकड़ी व बुलेट मोटर साइकिल जागरणसे शिकायत की तो थाने पर तैनात एक सिपाही मामले में पर्दा डालता रहा। उच्चाधिकारियों से शिकायत के बाद पुलिस हरकत में आई और वन टीम के साथ मौके पर पहुंचकर मामले में कार्रवाई करते हुए पूरे भट्ठा मजरे आजादपुर निवासी कारोबारी आसिफ के खिलाफ वन संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया। ग्रामीणों ने बताया कि पुलिस द्वारा क्षेत्र में हरियाली कटान काअभियान चलाया जा रहा है। पूरा अभियान थाने के एक सिपाही के जिम्मे है। थानाध्यक्ष प्रदीप सिंह ने बताया कि कटान स्थल से आम की लकड़ी के 22 बोटा को कब्जे में लेकर लड़की काटने वाले आसिफ के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। मौके पर मिली एक बुलेट बाइक को जप्त कर लिया गया है। पुलिस के पहुंचने से पहले लक़ड़कटा फरार हो चुका था।