
योगी सरकार के विकास लक्ष्य को पलीता लगा रहे अफसर, एक खंभा नहीं लगा सके सालभर में!”अमेठी जनपद के इन्हौना क्षेत्र के ग्राम सरैया सलारपुर निवासी श्री सुनील कुमार की शिकायत को लेकर देश की पूर्व केंद्रीय मंत्री और अमेठी की पूर्व सांसद श्रीमती स्मृति ईरानी द्वारा बिजली विभाग को लगभग 1 वर्ष पूर्व पत्र जारी किया गया था, जिसमें उनके मकान के ऊपर से गुजर रही खतरनाक विद्युत लाइन को तत्काल हटवाने का निर्देश दिया गया था।लेकिन अफसोस! विभाग ने उस निर्देश को भी नजरअंदाज कर दिया।वर्तमान स्थिति यह है कि समस्या का समाधान मात्र एक खंभा गाड़ने और एक तार जोड़ने से हो सकता है। खंभा मौके पर पहले से मौजूद है, सभी अन्य तार बदले जा चुके हैं, केवल यही एक लाइन बची है जो अभी भी मकान के ऊपर से जानलेवा ढंग से गुजर रही है।इस नंगी तार से कई बंदरों की जान जा चुकी है, जिससे न केवल वन्यजीवों की सुरक्षा खतरे में है, बल्कि क्षेत्र के नागरिक भी हमेशा एक गंभीर दुर्घटना की आशंका में जी रहे हैं।”क्या अफसर सरकार से ऊपर हो गए हैं?”केंद्र सरकार की पूर्व मंत्री और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मिशन मोड वाली विकास नीति के बावजूद, अमेठी के बिजली विभाग के अधिकारी जनता की जान जोखिम में डालकर, साफ निर्देशों की अवहेलना कर, विभागीय गरिमा और जनसेवा दोनों का मज़ाक बना रहे हैं।जनता की माँग है:बिजली विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई हो।मौके पर मौजूद खंभा लगाकर नंगी विद्युत लाइन को तुरंत हटाया जाए।ऐसे अफसरों को जिन्होंने केंद्रीय मंत्री के निर्देशों की भी अवहेलना की है, उन्हें निलंबित कर जवाबदेह ठहराया जाए।