फतेहपुर। सिंचाई विभाग के ठेकेदार के घर में घुसकर बुधवार रात चोर करीब आठ लाख का माल उड़ा ले गए। घटना की सूचना पर पुलिस जांच में जुटी है। फोरेंसिक टीम भी मौके पर जांच करने पहुंची।सदर क्षेत्र के नासिरपीर मोहल्ला निवासी संजय कुमार अवस्थी सिंचाई विभाग में ठेकेदार हैं। उनके छोटे भाई अनुपम अवस्थी नहर विभाग में बाबू हैं। घर के नीचे हिस्से में संजय परिवार के साथ रहते हैं। छोटा भाई परिवार समेत पहली मंजिल पर रहता है। अनुपम अवस्थी ने बताया कि उनका बगल में खाली प्लाट है। प्लाट की बाउंड्री फांदकर चोर घर के नीचे हिस्से में पहुंचे। खिड़की की ग्रिल काटकर अंदर घुसे। भाई का परिवार जिस कमरे में सो रहा था, उसकी कुंडी बंद कर दी। इसके बाद उनके कमरे की बाहर से कुंडी लगा दी। एक अलमारी मां के कमरे में रखी थी। दूसरी अलमारी अंदर कमरे में थी।दोनों अलमारियों का लॉकर तोड़कर साढ़े तीन लाख रुपये की नकदी, चार लाख कीमत के जेवरात चुरा लिए। करीब रात ढाई बजे भाई की नींद खुली। दरवाजा बंद था। खिड़की खोलकर देखा तो आंगन में तीन चोर घूम रहे थे। उन्होंने शोर मचाया और पुलिस को सूचना दी। तभी चोर बाउंड्री फांदकर प्लाट के रास्ते से भाग निकले। कचहरी चौकी प्रभारी रामनरेश और फोरेंसिंक टीम जांच करने पहुंची। टीम ने चोरों के फिंगर प्रिंट जुटाए हैं। कोतवाल अमित मिश्रा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। मुकदमा दर्ज कर चोरी का खुलासा किया जाएगा।