
फतेहपुर। गैरइरादतन हत्या के मामले में आरोपियों के हाजिर न होने पर पुलिस ने कोर्ट के आदेश की अवहेलना का मुकदमा दर्ज किया है। आरोपियों के हाजिर नहीं होने पर पुलिस जल्द संपत्ति कुर्क की कार्रवाई करेगी।असोथर थाना क्षेत्र के गांव सातोधर्मपुर में करीब दो साल पहले विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान दो पक्षों के बीच मारपीट हुई थी। घटना में एक पक्ष से बुजुर्ग की मौत हो गई थी। पुलिस ने सुरेश कुमार यादव और उसके पुत्रों पिंटू यादव, जंटा यादव, धीरेंद्र कुमार समेत कई अन्य के खिलाफ बलवा, मारपीट, गाली गलौज, प्राणघातक हमला, गैरइरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया था।पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की। आरोपियों के हाजिर नहीं होने पर कोर्ट से गैरजमानती वारंट जारी हुआ। पुलिस ने संपत्ति कुर्क की दो माह पहले नोटिस जारी की थी। आरोपियों के हाजिर नहीं होने पर निरीक्षक अपराध व विवेचक विनोद कुमार यादव ने कोर्ट के आदेश की अवमानना का मुकदमा चारों के खिलाफ दर्ज किया है। निरीक्षक ने बताया कि आरोपियों के हाजिर नहीं होने पर जल्द ही कोर्ट से संपत्ति कुर्क का आदेश प्राप्त किया जाएगा।