—- 24 घंटे में पुलिस ने फिर की बड़ी कार्यवाही : आरोपित को जेल, पीड़िता का दर्ज हुआ बयान और आरोप पत्र भी न्यायालय में दाखिल
निगोहां, लखनऊ।निगोहा पुलिस ने गैंगरेप के आरोपी पर ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए एक बार फिर महज 24 घंटे के अंदर आरोपी को जेल भेजा, पीड़िता का बयान दर्ज कराया और आरोप पत्र भी न्यायालय में दाखिल कर दिया। घटना निगोहा के गांव की है। जहां पीड़िता के पिता ने बीते गुरुवार को आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कराया। पीड़िता के पिता ने बताया कि उसकी पंद्रह वर्षीय पुत्री घर से दुकान पर सामान लेने जा रही थी। तभी रास्ते में आरोपी युवक बृजेश ने उसकी बेटी को रोक लिया। और जबरन मोबाइल नंबर मांगने लगा।जब किशोरी ने इसका विरोध किया तो आरोपी ने गलत नीयत से उसे छूने का प्रयास किया। पीड़िता द्वारा शोर मचाने पर आसपास के लोग मौके पर इकट्ठा हो गए, जिन्हें देखकर आरोपी जान से मारने की धमकी देता हुआ फरार हो गया।
एसओ निगोहां अनुज कुमार तिवारी बताया कि आरोपी को 24 घंटे के अंदर ही गिरफ्तार का जेल भेजा गया और पीड़िता का मजिस्ट्रेट के सामने बयान दर्ज करने के साथ ही न्यायालय में आरोप पत्र भी दाखिल कर दिए गए हैं। आरोपी पहले से पीजीआई थाने से गैंगरेप का आरोपी है, और जेल भी जा चुका है, तथा कई थानों में चोरी के मुकदमे भी दर्ज हैं।