लखनऊ। पीजीआई के न्यूरोलॉजी विभाग में भर्ती गंभीर रूप से बीमार 13 वर्षीय वर्तिका यादव के इलाज के लिए समाजसेवियों ने मानवता की मिसाल पेश की है। आई सी यू में भर्ती वर्तिका की हालत अत्यंत नाजुक थी और इलाज के लिए परिवार के पास आर्थिक संसाधनों की भारी कमी थी। मरीज की नाजुक स्थिति को देखते हुए पीजीआई के वरिष्ठ न्यूरोलॉजिस्ट डॉ.विमल के पालीवाल निर्देशन में उपचार किया जा रहा है।इस मुश्किल घड़ी में समाजसेवी मनीष औदिच्च सुधीर शर्मा, अभय सिंह, एसएस हुंडई के चेयरमैन सुनील कालरा, एसएएस किया शोरूम के मएडी गुनंजीत कालरा एवं आर ए यादव जैसे संवेदनशील लोगों ने पहल करते हुए ढाई लाख रुपये की आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई। यह धनराशि वर्तिका यादव के मामा कुलदीप यादव और मां के द्वारा पीजीआई के एकाउंट में दिया गया।समाजसेवियों की इस सहायता से वर्तिका के इलाज में निरंतरता बनी और अब उसकी हालत में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है। इलाज से जुड़े वरिष्ठ चिकित्सक और चिकित्सा सामाजिक कार्यकर्ता राजेश कुमार गुप्ता ने सभी मददगारों का आभार व्यक्त करते हुए इसे “मानवता की सच्ची सेवा” बताया।इस प्रकार की सामूहिक संवेदनशीलता ने यह साबित कर दिया है कि यदि समाज एकजुट हो जाए, तो किसी भी जरूरतमंद की जिंदगी बचाई जा सकती है।
