लखनऊ। पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ के दक्षिणी जोन के मोहनलालगंज में प्रोजेक्ट सेफ राइड अभियान के तहत एक विशेष गोष्ठी का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम सहायक पुलिस आयुक्त रजनीश कुमार वर्मा के नेतृत्व में उनके कार्यालय परिसर में सम्पन्न हुआ।गोष्ठी में मोहनलालगंज थाना क्षेत्र के ऑटो एवं टेम्पो चालकों को सड़क सुरक्षा, यातायात नियमों की जानकारी, नागरिक सुरक्षा और वैध पंजीकरण प्रक्रिया से अवगत कराया गया। इस पहल का उद्देश्य न केवल सुरक्षित यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करना है, बल्कि आमजन की सुरक्षा व सुविधा को प्राथमिकता देना भी है।एसीपी रजनीश वर्मा ने गोष्ठी के माध्यम से चालकों को विस्तृत दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि अब प्रत्येक ऑटो व टेम्पो वाहन का ऑनलाइन पंजीकरण अनिवार्य होगा। वाहन मालिक और चालक दोनों की पहचान, ड्राइविंग लाइसेंस, फिटनेस प्रमाणपत्र और चरित्र सत्यापन पत्र वेबसाइट http://lucknowpolice.up.gov.in/erickshaw पर अपलोड करना जरूरी होगा।पंजीकरण की अंतिम तिथि 31 अगस्त 2025 निर्धारित की गई है।सत्यापित वाहनों को क्यूआर कोड जारी होगा, जिसे वाहन पर चस्पा करना अनिवार्य है। क्यूआर कोड और सत्यापन वाले वाहन चालकों को शहर में संचालन की अनुमति नहीं होगी।ड्राइवरों को ड्रेस कोड में रहना अनिवार्य होगा।अधिक सवारी बैठाना,अनधिकृत स्थानों पर वाहन रोकना और सड़क पर बाधा उत्पन्न करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।एसीपी वर्मा ने बताया कि यह अभियान न केवल पुलिस-जन सहयोग को मजबूत करेगा, बल्कि लखनऊ में सार्वजनिक परिवहन को अधिक सुरक्षित और जिम्मेदार बनाएगा। उन्होंने क्षेत्रीय जनता से अपील की कि वे केवल उन्हीं ऑटो-टेम्पो का उपयोग करें जिन पर क्यूआर कोड चस्पा हो और चालक सत्यापित हो।पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ की इस पहल को स्थानीय स्तर पर सराहना मिल रही है और उम्मीद की जा रही है कि यह कदम सड़क सुरक्षा को एक नई दिशा देगा।
