.मोहनलालगंज। लखनऊ,मोहनलालगंज लोकसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के सांसद आर.के. चौधरी जनसंपर्क अभियान के तहत ग्रामीण क्षेत्रों का लगातार दौरा कर रहे हैं। इसी क्रम में शनिवार को वे पूर्व विधायक अम्ब्रीश सिंह पुष्कर के साथ गोसाईगंज ब्लॉक की ग्राम सभा लक्ष्मणपुर पहुंचे, जहां उन्होंने ग्रामीणों से सीधे संवाद कर उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुना और शीघ्र समाधान का भरोसा दिलाया।ग्रामीणों से बातचीत के दौरान प्रमुख मुद्दा खाद वितरण केंद्र की जर्जर हालत रहा। सांसद ने इस्माइल नगर स्थित बहुउद्देशीय प्राथमिक साधन समिति लि० का निरीक्षण किया, जिसकी स्थिति बेहद खराब पाई गई। समिति भवन की दीवारें जर्जर हो चुकी हैं, दरवाजे टूटे हुए हैं और किसानों को खाद वितरण के लिए अस्थायी तिरपाल की व्यवस्था पर निर्भर रहना पड़ रहा है। किसानों ने चिंता जताते हुए बताया कि भवन कभी भी गिर सकता है, जिससे जानमाल का खतरा बना रहता है।इस निरीक्षण के दौरान सांसद आर.के. चौधरी ने किसानों को भरोसा दिलाया कि वे इस गंभीर समस्या को संसद में उठाएंगे और इसे स्थायी रूप से हल करने के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि किसानों की समस्याएं समाजवादी पार्टी की प्राथमिकता में हैं और उनका समाधान पार्टी की नीति और नीयत दोनों का हिस्सा है।निरीक्षण के बाद जनसभा का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष उमाशंकर वर्मा ने की। कार्यक्रम में जोन प्रभारी दिनेश यादव, समिति अध्यक्ष रामलाल रावत, राम आधार वर्मा, मोहम्मद कयूम, बृजेश लाला, लतीफ फारूखी, पूर्व प्रधान उतार रहमान, बास देव वर्मा, संतोष रावत, इकबाल अहमद, राजकुमार धीमान, मनीष शर्मा, संजीवन धीमान, अनीद अहमद, हरीशंकर रावत और संतराम रावत समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।कार्यक्रम का उद्देश्य समाजवादी विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाना, गांवों में एकजुटता स्थापित करना और जमीनी स्तर पर व्याप्त समस्याओं को समझकर उनके समाधान की दिशा में ठोस प्रयास करना था। सांसद चौधरी ने कहा कि समाजवादी आंदोलन सिर्फ नारे तक सीमित नहीं है, बल्कि यह जनता के बीच जाकर उनकी पीड़ा को समझने और उस पर कार्य करने का निरंतर प्रयास है।
