मोहनलालगंज।लखनऊ,मोहनलालगंज पुलिस ने डॉक्टर के घर चोरी की वारदात का पर्दाफाश करते हुए एक शातिर चोर को शनिवार को गिरफ्तार किया है। शातिर चोर ने एक डॉक्टर के घर से पांच हजार की नगदी, व चांदी की पायल और अन्य कीमती सामान चुराए थे, लेकिन पुलिस की त्वरित कार्रवाई से उसे गिरफ्तार कर लिया गया। शातिर चोर की पहचान 26 वर्षीय सचिन पुत्र सुमनकांत मौर्य के रूप में हुई है, जो मोहनलालगंज थाना क्षेत्र के भसंडा, गांव का निवासी है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक डॉ. अभिषेक कुमार यादव, जो संकट मोचन क्लीनिक में चिकित्सक के रूप में कार्यरत हैं, अपनी पत्नी और बच्चों के साथ पास ही एक किराए के मकान में रहते हैं।बीते बुधवार को जब डॉक्टर अपने कमरे में थे उन्होंने देखा कि मकान का दरवाजा खुला हुआ था और लॉकर टूटा हुआ था।लॉकर में रखा पांच हजार नकद, चांदी की पायल और अन्य कीमती सामान गायब थे। इस पर डॉक्टर ने तुरंत शोर मचाया और छत की ओर दौड़ने लगे, जहां से एक युवक भागते हुए दिखा। आस पास के लोग उसे पकड़ने में सफल हुए, लेकिन आरोपी चोर ने उन्हें धक्का देकर भागने की कोशिश की। फिर भी पुलिस ने आरोपी को पीछा कर गिरफ्तार किया।घटना की सूचना मिलते ही मोहनलालगंज पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की। पुलिस को जानकारी मिली कि आरोपी अतरौली क्रॉसिंग पर किसी वाहन से फरार होने की कोशिश कर रहा था। इसके बाद उप-निरीक्षक अनूप कुमार सिंह, कांस्टेबल किशन जायसवाल और कांस्टेबल दीपक तोमर की टीम ने घेराबंदी कर आरोपी को मोहनलालगंज के विकास खण्ड कार्यालय के पास से दबोच लिया। पुलिस द्वारा आरोपी चोर की तलाशी में उसके पास से पांच हजार नकद, एक जोड़ी चांदी की पायल, एक सफेद धातु का सिक्का,और एक अंगूठी बरामद की गई। आरोपी के खिलाफ पहले भी चोरी के कई मामले दर्ज थे।पुलिस की जांच में यह भी सामने आया कि आरोपी पर पहले भी चोरी के कई मामलों में आरोप हैं। उसे अब न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है।इस सफलता को लेकर पुलिस टीम की कार्यप्रणाली की स्थानीय लोगों ने जमकर सराहना की है। मोहनलालगंज पुलिस द्वारा की गई इस त्वरित कार्रवाई ने अपराधियों के लिए एक कड़ा संदेश दिया है कि कानून के हाथ बहुत लंबे होते हैं।
