नगराम।लखनऊ, नगराम थाना क्षेत्र के देवीखेड़ा पुलिस सहायता केंद्र महीनों से अंधेरे में डूबा हुआ है। चौकी परिसर की लाइट लंबे समय से खराब पड़ी है, जिसके चलते चौकी व आसपास के क्षेत्र में रात होते ही घना अंधेरा छा जाता है। हैरानी की बात तो यह है कि श्रीकृष्ण जन्माष्टमी जैसे बड़े पर्व पर भी चौकी और मंदिर अंधकार में डूबे रहे।चौकीदार महादेव ने बताया कि इस समस्या को कई बार नगराम थाने के दरोगा और सिपाहियों को बताया गया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। बाहर लगी एकमात्र स्ट्रीट लाइट भी कोई खोलकर ले गया, जिससे अंधेरे की समस्या और बढ़ गई।राहगीरों ने नाराजगी जताते हुए कहा कि अंधेरे की वजह से उन्हें तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। नल पर पानी पीने के लिए रात के समय हैंडपंप तक नजर नहीं आता। चौकी में ज्यादातर वक्त ताला ही लटका रहता है, जिससे लोगों की सुरक्षा को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं।स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस सहायता केंद्र लोगों की सुविधा और सुरक्षा के लिए बनाया गया था, लेकिन लापरवाही के कारण इसका हाल बेहाल है। आलाधिकारियों द्वारा निर्देश जारी होने के बावजूद जन्माष्टमी पर भी चौकी व मंदिर परिसर में अंधेरा कायम रहा, जिससे जिम्मेदारों की अनदेखी साफ झलकती है।क्षेत्रवासियों ने पुलिस व बिजली विभाग से तत्काल लाइट दुरुस्त कराए जाने और चौकी को सक्रिय करने की मांग की है।
