निगोहां। लखनऊ ,शनिवार को निगोहां क्षेत्र के मगटईया बाजार में पारंपरिक खेल संस्कृति को जीवंत करने के उद्देश्य से विशाल दंगल प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। दंगल में दूर-दराज से आए नामी-गिरामी पहलवानों ने अपने दांव-पेंच का जोर दिखाकर दर्शकों का दिल जीत लिया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय विधायक अमरेश रावत, ब्लॉक प्रमुख ओम प्रकाश शुक्ला, बिंदेश्वरी, निगोहां प्रधान अभय कांत दीक्षित सहित कई ग्राम पंचायतों के प्रधान मौजूद रहे। इस अवसर पर प्रधान प्रतिनिधि राहुल साहू ने सभी अतिथियों का सम्मान समारोह आयोजित कर पुष्पगुच्छ और अंगवस्त्र भेंट कर स्वागत किया।मगटईया बाजार में आयोजित इस दंगल को देखने के लिए क्षेत्र के ग्रामीणों के साथ-साथ आस-पास के कस्बों से भी भारी संख्या में लोग पहुंचे। पहलवानों ने अपने पारंपरिक अंदाज में ताकत और कौशल का प्रदर्शन कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। मुकाबलों के दौरान जैसे-जैसे पहलवानों ने दांव-पेंच दिखाए, वैसे-वैसे दर्शकों में तालियों और जयकारों की गूंज सुनाई दी।कार्यक्रम में मौजूद अतिथियों ने आयोजकों के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि दंगल जैसी प्रतियोगिताएं न केवल हमारी परंपराओं को जीवित रखती हैं, बल्कि युवाओं को खेलों से जोड़कर उन्हें अनुशासन और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की दिशा में प्रेरित करती हैं।ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राहुल साहू ने कहा कि भविष्य में भी क्षेत्र की सांस्कृतिक परंपराओं और खेलों को प्रोत्साहन देने के लिए ऐसे आयोजन लगातार किए जाएंगे।अंत में विजयी पहलवानों को सम्मानित कर दंगल का समापन किया गया।
