निगोहां। निगोहां इलाके के एक गांव मेंराह चलते छेड़खानी कर रहे एक युवक को सबक सीखने वाली एक साहसी बिटिया को ग्राम प्रधान सहित अन्य समाजसेवकों ने उसके साहस और हिम्मत देख उसका सम्मान किया। करीब 20 दिन पूर्व थानां क्षेत्र के एक गांव की किशोरी खेत से लौट रही थी इसी दौरान दूसरे गांव के एक युवक द्वारा रास्ते मे रोककर उसके साथ छेड़खानी करते हुए झाड़ियों में खींचने का प्रयास करने लगा था इस पर हिम्मत दिखाते हुए किशोरी युवक से भिड़ गई और शोर मचाने लगी जिसके बाद युवक मौके से भाग निकला था। वही किशोरी की इस बहादुरी को देखकर 15 अगस्त के अवसर पर साहसिक कदम की सराहना करते हुए जनप्रतिनिधियों और समाजसेवियों ने पीड़िता के घर पहुंचकर बिटिया को नारी शक्ति का मेडल, अंगवस्त्र और आर्थिक सहायता प्रदान की तथा परिवार को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। इस अवसर पर प्रधान जबरौली गौरव अवस्थी, मोचन शर्मा और प्रतीक सिंह सहित कई लोग मौजूद रहे।
