
(मोहनलालगंज में बने जिला स्तरीय ईवीएम एवं वीवीपैट वेयर हाउस का मुख्य निर्वाचन अधिकारी व जिलाधिकारी ने किया त्रैमासिक निरीक्षण)
मोहनलालगंज। उ०प्र० के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने शुक्रवार को जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार के साथ मोहनलालगंज पहुंचकर तहसील परिसर के पीछे बने ईवीएम व वीवीपैट के वेयर हाउस का त्रैमासिक निरीक्षण किया।मुख्य निर्वाचन अधिकारी व डीएम ने इस दौरान सम्पूर्ण परिसर का भ्रमण किया तो साफ-सफाई व्यवस्था दुरूस्त मिली।परिसर में लगे अग्निशमन उपकरण भी निरीक्षण के दौरान दुरूस्त व कार्यशील मिले।मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला व जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार ने सभी प्रमुख दलो के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में ईवीएम व वीवीपैट रखे लाॅक कमरो की सील हटाकर निरीक्षण के उपरांत दुबारा कमरों को डबल लाॅक में सील करने की कार्यवाही की।वेयर हाउस के प्रभारी/ उपजिलाधिकारी ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी से बताया ईवीएम व वीवीपैट रखने के लिये बने वेयर हाउस में 24कमरे है,सभी कमरो को डबल लाॅक लगाकर सील किया गया है ओर सुरक्षा के लिये 24घंटे पुलिस की गार्द भी तैनात है।मुख्य निर्वाचन अधिकारी व जिलाधिकारी समेत उपजिलाधिकारी ने वेयर हाउस परिसर में वृक्षारोपण भी किया।वेयर हाउस के निरीक्षण के दौरान मौके पर मौजूद भाजपा के वरिष्ठ नेता अशोक तिवारी,काग्रेंस जिलाध्यक्ष वेद प्रकाश त्रिपाठी,सपा के वरिष्ठ नेता श्रवण यादव ने निर्वाचन कार्यो में लगे
बीएलओ की लापरवाही के चलते वोटर लिस्ट से मतदाताओ के नाम गायब होने की शिकायत की। जिसके चलते लोग अपने मताधिकार का प्रयोग करने से वांचित हो रहे।नेताओ को वोस्ट लिस्ट की गड़बड़ी ठीक कराने का मुख्य निर्वाचन अधिकारी व जिलाधिकारी ने आश्वसन दिया।इस मौके पर सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी अभय किशोर, उपजिलाधिकारी हनुमान प्रसाद मौर्य,बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी विनोद सिहं,तहसीलदार आनन्द तिवारी,नायाब तहसीलदार अनुपम वर्मा मौजूद रहें।
