अमेठी जनपद के अकबरगंज (मां अहोरवा भवानी धाम) क्षेत्र में रेलवे क्रॉसिंग के पास हुए दर्दनाक हादसे में चिलम (13 वर्ष) पुत्र मिस्सू राम, निवासी नगर मजरे इन्हौना, थाना इन्हौना की ट्रेन से कटकर मौके पर ही मौत हो गई।स्थानीय जानकारी के अनुसार पता चला है कि किशोर मानसिक रूप से अस्वस्थ बताया जा रहा है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू की गई।मामले की जानकारी देते हुए राजेश पाल, हल्का दरोगा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है, वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।
