मोहनलालगंज।लखनऊ,मोहनलालगंज तहसील क्षेत्र की कुढ़ा ग्राम पंचायत ने प्रदेश में एक नई पहल की मिसाल कायम करते हुए उत्तर प्रदेश का दूसरा ‘जल अर्पण गांव’ बनने का गौरव हासिल किया है। बुधवार को आयोजित जल अर्पण दिवस समारोह में प्रदेश के जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने ग्राम प्रधान अमरीश कुमार को प्रतीक स्वरूप जल कलश सौंपकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
जल अर्पण गांव बनने के बाद अब कुढ़ा में पेयजल आपूर्ति की पूरी जिम्मेदारी ग्राम पंचायत और ग्रामीणों के हाथों में होगी। ग्राम प्रधान के नेतृत्व में गांव के लोग स्वयं जलापूर्ति व्यवस्था का संचालन, रखरखाव और निगरानी करेंगे। इस पहल से गांव में न केवल स्वच्छ पेयजल की सतत आपूर्ति सुनिश्चित होगी, बल्कि स्थानीय स्तर पर जवाबदेही और सहभागिता भी मजबूत होगी।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ‘हर घर जल’ योजना गांवों के जीवन में बड़ा बदलाव ला रही है। उन्होंने जल संरक्षण पर विशेष जोर देते हुए कहा कि पानी का सदुपयोग करना हर नागरिक का दायित्व है और जल स्रोतों की रक्षा के बिना भविष्य सुरक्षित नहीं रह सकता।
मंत्री ने बताया कि 2 करोड़ 44 लाख रुपये की लागत से तैयार इस परियोजना के तहत गांव के 550 परिवारों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान मंत्री और अधिकारियों ने नल से पानी पीकर उसकी गुणवत्ता भी परखी और व्यवस्था पर संतोष जताया।
कार्यक्रम से पूर्व स्कूली बच्चों ने प्रभात फेरी निकालकर जल संरक्षण और स्वच्छता का संदेश दिया। बच्चों की रैली ने ग्रामीणों को पानी बचाने और स्वच्छ आदतें अपनाने के लिए प्रेरित किया। योजना के तहत कार्यदायी संस्था अगले 10 वर्षों तक संचालन व रखरखाव की जिम्मेदारी निभाएगी, जिससे व्यवस्था की निरंतरता बनी रहेगी।
स्थानीय ग्रामीणों ने इस उपलब्धि पर खुशी जताते हुए कहा कि जल अर्पण गांव बनने से गांव आत्मनिर्भर बनेगा और शुद्ध पेयजल की समस्या का स्थायी समाधान मिलेगा। कार्यक्रम में प्रशासनिक अधिकारी, जनप्रतिनिधि, ग्राम पंचायत सदस्य और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
