मोहनलालगंज, लखनऊ।मोहनलालगंज कस्बे में बुधवार को नगर पंचायत प्रशासन और पुलिस की संयुक्त टीम ने ऐसा सख्त अभियान चलाया कि पूरे बाजार क्षेत्र में हड़कंप मच गया। लंबे समय से मिल रही शिकायतों और रोज़ाना लगने वाले विकराल जाम को देखते हुए प्रशासन ने आखिरकार ‘एक्शन मोड’ में आते हुए सड़क किनारे फैले अवैध अतिक्रमण और नियम विरुद्ध संचालित डग्गामार ऑटो रिक्शों के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई की।भारी पुलिस बल के साथ नगर पंचायत की टीम ने कस्बे के मुख्य चौराहे से लेकर प्रमुख मार्गों तक पैदल मार्च कर सड़क को अतिक्रमण मुक्त कराने का अभियान चलाया। इस दौरान कस्बा इंचार्ज अतुल सिंह, उपनिरीक्षक परवेज आलम और नगर पंचायत के सुपरवाइजर राजेश शुक्ला मौके पर मौजूद रहे। अधिकारियों ने सार्वजनिक मार्ग को बाधित कर रहे ठेलों, अस्थायी दुकानों और अवैध निर्माणों को तत्काल हटाने के निर्देश दिए।अभियान के दौरान यातायात नियमों की अनदेखी करने वालों पर विशेष सख्ती देखने को मिली। सड़क किनारे लावारिस हालत में खड़ी और बिना लॉक की गई कई बाइकों को पुलिस ने ज़ब्त कर लिया। इन वाहनों को क्रेन के माध्यम से हटवाकर सुरक्षित स्थान पर खड़ा कराया गया और चालान की प्रक्रिया शुरू की गई। वहीं, अवैध रूप से स्टैंड बनाकर सड़कों पर जाम लगाने वाले ऑटो रिक्शा चालकों को मौके से खदेड़ दिया गया और दोबारा दिखाई देने पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी गई।उपनिरीक्षक परवेज आलम ने पूरे अभियान की कमान संभालते हुए तत्परता से कार्रवाई करवाई, जिससे घंटों से जूझ रहे कस्बे को राहत मिली। स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि समय रहते यह सख्ती न होती, तो जाम की स्थिति और भयावह हो सकती थी। परवेज आलम की सक्रिय भूमिका की क्षेत्रवासियों ने खुले तौर पर सराहना की।वहीं दूसरी ओर, स्थानीय लोगों के बीच यह चर्चा भी जोरों पर रही कि कस्बा चौकी इंचार्ज अतुल सिंह इस भीषण जाम से निजात दिलाने में अपेक्षित रुचि नहीं लेते दिखे, जबकि वास्तविक मोर्चा संभालकर यातायात को सुचारु कराने का कार्य उपनिरीक्षक परवेज आलम ने नगर पंचायत टीम के साथ मिलकर किया।इस संबंध में कस्बा इंचार्ज अतुल सिंह ने कहा कि सड़क किनारे अवैध अतिक्रमण के कारण रोज़ाना आम जनता को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। एम्बुलेंस और स्कूली बसों के जाम में फंसने की लगातार शिकायतें मिल रही थीं। उन्होंने साफ शब्दों में चेतावनी दी कि सड़क किसी की निजी संपत्ति नहीं है और भविष्य में दोबारा अतिक्रमण करने वालों का सामान ज़ब्त कर भारी जुर्माना वसूला जाएगा।प्रशासन की इस कार्रवाई का स्थानीय नागरिकों और राहगीरों ने स्वागत किया है। लोगों का कहना है कि ऐसे अभियान केवल दिखावे तक सीमित न रहकर नियमित रूप से चलने चाहिए, ताकि कस्बे की सड़कें जाम मुक्त और सुरक्षित बनी रहें। शाम तक चले इस अभियान के बाद मोहनलालगंज कस्बा काफी हद तक व्यवस्थित और साफ-सुथरा नजर आया।
