मोहनलालगंज, लखनऊ। संवाददाता
मोहनलालगंज तहसील के विकासखंड गोसाईगंज की ग्राम पंचायत अनैया खरगापुर में उचित दर दुकान के चयन हेतु आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। यह दुकान अन्य पिछड़ा वर्ग (महिला) के लिए आरक्षित होगी। इस संबंध में उपजिलाधिकारी मोहनलालगंज द्वारा विज्ञप्ति भी जारी की गई है।
05 अगस्त 2019 की चयन प्रक्रिया के तहत लॉटरी प्रणाली द्वारा समिति के समक्ष चयन किया जाएगा। इच्छुक अभ्यर्थी निर्धारित शर्तों के साथ आवेदन पत्र 23 जनवरी 2026 से 13 फरवरी 2026 तक किसी भी कार्यदिवस में तहसील मोहनलालगंज स्थित आपूर्ति कार्यालय में जमा कर सकते हैं।आवेदन शुल्क के रूप में ₹500 नकद जमा करना अनिवार्य होगा। आवेदन पत्र को समयावधि के भीतर पूर्ण रूप से भरकर सभी अनुलग्नकों सहित 13 फरवरी 2026 को शाम 5 बजे तक जमा करना होगा। चयन प्रक्रिया शासनादेश के अनुसार पारदर्शी ढंग से की जाएगी तथा बिना पूर्व सूचना के आवेदन निरस्त किए जा सकते हैं यदि कोई तथ्य गलत पाया जाता है।
