हिस्ट्रीशीटर सूरज रावत पर जिला बदर की कार्रवाई, घर जाकर तामील कराया गया नोटिस…..
निगोहां।लखनऊ, निगोहां पुलिस द्वारा अपराध नियंत्रण एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत निगोहां पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। निगोहां थाना क्षेत्र के मस्तीपुर गांव के निवासी हिस्ट्रीशीटर अभियुक्त सूरज रावत पुत्र रामचन्द्र रावत को जिला बदर किया गया है। मोहनलालगंज एसीपी विकास पाण्डेय के निर्देशन में यह कार्रवाई की गई। निगोहां थाना प्रभारी अनुज कुमार तिवारी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने न्यायालय के आदेश का अनुपालन करते हुए अभियुक्त सूरज रावत के विरुद्ध लगातार आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त होने के चलते उत्तर प्रदेश गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। माननीय न्यायालय के आदेशानुसार अभियुक्त को छह माह के लिए जिला बदर किया गया है।उक्त आदेश के क्रम में शुक्रवार को पुलिस टीम ने अभियुक्त के गांव मस्तीपुर स्थित आवास पर पहुंची और नियमानुसार जिला बदर का नोटिस तामील कराया गया। पुलिस द्वारा अभियुक्त को स्पष्ट निर्देश दिए गए कि वह निर्धारित अवधि तक जनपद की सीमा में प्रवेश न करे, अन्यथा कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
अभियुक्त सूरज रावत का आपराधिक इतिहास रहा है लंबा……
पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार सूरज रावत के खिलाफ कई संगीन मुकदमे दर्ज हैं। उसके विरुद्ध गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं। निगोहां, पीजीआई और गोसाईंगंज थानों में उस पर हत्या के प्रयास, लूट, बलवा और अन्य गंभीर अपराधों के मामले पंजीकृत हैं।एसीपी विकास पाण्डेय का कहना है कि इस कार्रवाई का उद्देश्य क्षेत्र में कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ करना और आम जनता में सुरक्षा की भावना को मजबूत करना है। अपराधियों के खिलाफ आगे भी इसी तरह सख्त कदम उठाए जाते रहेंगे।
