
नगर की स्वच्छता सफाईकर्मियों के साथ नगर के निवासियों की भी नैतिक जिम्मेदारी : विजय शंकर मिश्रा
लालगंज/ रायबरेली – आज नगर सीमान्तर्गत वार्ड संख्या 11 मे सभासद अतुल कुमार शर्मा ने स्वच्छ वातावरण प्रोत्साहन समिति के सदस्यों, मोहल्ले के निवासियों, सफाई नायक, वार्ड के कर वसूली कर्मचारियों एवं सफाई कर्मचारियों के साथ स्वच्छता की शपथ ली श्री शर्मा ने सभी से अपने आस पास साफ सफाई रखने कचरे को गीले सूखे के रूप मे अलग अलग घर घर पहुंचने वाली कचरा संग्रहण की गाडी मे डालने कचरे को रोड पर ना डालने व पॉलिथीन का प्रयोग पूर्णतया ना करने की अपील की स्वच्छ वातावरण प्रोत्साहन समिति के उपाध्यक्ष विजय शंकर मिश्रा ने कहा कि नगर को स्वच्छ रखना मात्र सफाई कर्मचारियों की नहीं बल्कि सभी नगर के निवासियों की भी नैतिक जिम्मेदारी है। ऐसे मे अपने नगर को साफ और स्वच्छ रखने के लिए हम सभी को हमारे सफाई कर्मचारियों का सार्थक सहयोग करना होगा और प्रण लेना होगा कि हम कभी भी अपने आस पास रोड पर सार्वजानिक स्थलों पर कचरा नहीं फेकेंगे। तभी नगर को स्वच्छ रखने की कल्पना को साकार रूप दिया जा सकेगा। कार्यक्रम के दौरान स्वच्छ वातावरण प्रोत्साहन समिति के उपाध्यक्ष विजय शंकर मिश्रा, वसूली कर्मचारी रमेश कुमार, राजकुमार, सफाई नायक संजीब आदि लोग उपस्थित रहे।