
समस्याओं का निस्तारण न होने पर आर पार का होगा संघर्ष: बृजेश कुमार शर्मा
लालगंज रायबरेली – जिला संयोजक ब्रजेश कुमार शर्मा के नेतृत्व में जनपद के माध्यमिक शिक्षणेत्तर संघ की बैठक आयोजित की गयी। बैठक की अध्य्क्षता बाबू राम शुक्ल ने की संरक्षक के रूप मे राजेन्द्र श्रीवास्तव और प्रदेश उपाध्यक्ष कामता प्रसाद सिंह मौजूद रहे। बैठक मे आये हुए कर्मचारियों मे विगत डेढ़ से दो वर्षो से ए सी पी का निस्तारण न किये जाने का प्रकरण छाया रहा जिसमे पंद्रह सदस्यों की जिला संयोजक समिति का गठन किया गया जो जिला विद्यालय निरीक्षक से मिल कर प्रकरण को अति शीघ्र निस्तरित करने की बात करेंगे यदि अति शीघ्र निस्तारण ना हुआ तो बाध्य हो कर आगे की रणनीति पर विचार कर संघर्ष की रूप रेखा तैयार की जायेगी सभी ने का स्वर मे संघ के प्रति अपनी आगे के सहमति दी।
रामबाग इंटर कालेज, ऐहार इंटर कालेज, रायपुर मजिंगवा इंटर कालेज, सरेनी इंटर कालेज, पूरे पांडेय इंटर कालेज, दुधवन इंटर कालेज, शंकरपुर इंटर कालेज, रौतापुर इंटर कालेज आदि कालेजो के कर्मचारी उपस्थित रहे। जिसमे जनार्दन सिंह, धीरज सिंह, रावेंद्र सिंह, सिधर्थ त्रिवेदी, बैकुंठ त्रिपाठी, अरुण पांडेय, पारुल सिंह, खुशबू सिंह, सुनीता सिंह,, राम कुमार, सुरेश कुमार, रमेश कुमार , राम लखन, प्रेम शंकर, सुरेंद्र बहादुर सिंह, हीरा लाल, सहित कर्मचारियों रहे।
……………..
……………..