
कलश यात्रा के साथ शुरू हुई श्रीमद् भागवत कथा
पहले ही दिन दिखी सैकड़ों कथा प्रेमियों की भीड़
सरेनी(रायबरेली)।विकासखंड सरेनी के अंतर्गत पूरे बचरी मजरे सागर खेड़ा गांव में शुक्रवार को भव्य कलश यात्रा के साथ श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ किया गया।कलश यात्रा में बड़ी संख्या में महिला श्रद्धालु पीत वस्त्र पहन कर व सिर पर कलश धारण कर शामिल हुईं।कलश यात्रा कथा स्थल से शुरू हुई तथा नगर के अनेक मार्गों से होकर गुजरी।कलश यात्रा शुभारंभ से पूर्व वैदिक मंत्रोच्चार के साथ वेदी पूजन, कलश,ध्वज का पूजन रामू पंडित व ऊंचाहार से पधारे पंड़ित अनिल द्विवेदी द्वारा किया गया।तत्पश्चात दोपहर 1 बजे से श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ करते हुए कथा वाचक श्री श्री 108 आत्मानंद सरस्वती जी महाराज ने कहा कि श्रीमद् भागवत कथा ऐसी कथा है जो जीवन के उद्देश्य एवं दिशा को दर्शाती है,इसलिए जहां भी भागवत कथा होती है इसे सुनने मात्र से वहां का संपूर्ण क्षेत्र दुष्ट प्रवृत्तियों से खत्म होकर सकारात्मक ऊर्जा से सशक्त हो जाता है।उन्होंने कहा की कथा की सार्थकता तभी सिद्ध होती है जब इसे हम अपने जीवन और व्यवहार में धारण करें।श्रीमद् भागवत कथा के श्रवण से जन्म जन्मांतर के विकार नष्ट होकर प्राणी मात्र का लौकिक व आध्यात्मिक विकास होता है।इस अवसर पर रमेशचंद्र त्रिवेदी,धुनारी त्रिवेदी,मुकेश त्रिवेदी,लाला त्रिवेदी,छोटू त्रिवेदी,हैप्पी मिश्रा,छोटे मिश्रा,राजू त्रिवेदी,कौशल तिवारी,गिरजा शंकर दीक्षित,श्याम सुंदर त्रिवेदी,कृष्ण कुमार अग्निहोत्री,गंगासागर शुक्ला,गोवर्धन अग्निहोत्री,ऋषि दीक्षित,लबी त्रिवेदी,कमलेश दीक्षित,पवन बाजपेई,कमल मिश्रा,राजेंद्र त्रिवेदी,राजू वैद्य,बृजमोहन त्रिवेदी,हरिशंकर त्रिवेदी,करुणा शंकर शुक्ला,कूड़े त्रिवेदी,लल्ला तिवारी,अक्षय त्रिवेदी व रामजी पांडेय सहित सैकड़ों पुरुष व महिलाओं ने कथा श्रवण कर पुण्य लाभ कमाया।