
अमेठी के संग्रामपुर थाना क्षेत्र के सोनारीकला गांव में जमीनी विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। सार्वजनिक रास्ता बंद करने से मना करने पर दबंगों ने एक परिवार पर घर मे घुसकर हमला कर दिया। घटना में बुजुर्ग महिला गंगा देई समेत बंशीलाल और राम सजीवन गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जा रहा है कि आरोपी सोनू कोरी गांव का प्रधान और कोटेदार है। सोनूअपने साथियों के साथ सार्वजनिक रास्ता बंद कर रहा था। जब गंगा देई ने उन्हें ऐसा करने से रोका, तो धारदार हथियार और लाठी-डंडों से लैस दबंगों ने घर में घुसकर हमला कर दिया।हमलावर जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए। दबंगों के खौफ से कोई ग्रामीण घायलों की मदद के लिए आगे नहीं आया। घायल करीब एक घंटे तक चारपाई और जमीन पर तड़पते रहे। घटना के कुछ वीडियो भी सामने आए हैं जिसमें एक बुजुर्ग महिला का पैर टूटा हुआ है वह खटिया पर पड़ी है इसके साथ यह अधेड़ जमीन पर पड़ा हुआ है ।करीब 2 घंटे बाद संग्रामपुर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। पीड़ित बंसीलाल ने थाने में शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।