लालगंज सरकारी अस्पताल की समस्याओं को लेकर प्रभारी मंत्री को व्यापार मंडल ने सौपा ज्ञापनलालगंजरायबरेली। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल लालगंज नगर के व्यापारियों और जनता की समस्याओं को लेकर सदैव मुखर रहा है। व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष विवेक शर्मा समय-समय पर समस्याओं को उचित फोरम पर उठाकर निराकरण कराने का प्रयास करते हैं । इसी संदर्भ में विवेक शर्मा ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लालगंज की समस्याओं को लेकर लखनऊ आवास में कैबिनेट मंत्री राकेश सचान को ज्ञापन सौपा है। विवेक शर्मा, मृत्युंजय बाजपेई, रोहित सोनी, अप्पू शर्मा, कैलाश गुप्ता ने कैबिनेट मंत्री को बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लालगंज रायबरेली जनपद का बड़ा अस्पताल है जहां पर दूर-दूर से हजारों की संख्या में मरीज इलाज कराने आते हैं। उत्तर प्रदेश सरकार के आदेश के बावजूद अस्पताल के अंदर मरीजों एवं तीमारदारो को बड़ी समस्याओं से संघर्ष करना पड़ रहा है। खास तौर से अस्पताल में विशेषज्ञ डॉक्टरो जैसे हड्डी, सर्जन, फिजिशियन, नेत्र, दंत आदि के डॉक्टरों की तैनाती न होने से व्यापारी आम जनमानस को लखनऊ कानपुर के चक्कर लगाने पड़ते हैं।अस्पताल में अल्ट्रासाउंड मशीन और रेडियोलॉजिस्ट डॉक्टर की तैनाती ना होने से मरीजों को बड़ा संघर्ष करना पड़ रहा है।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक्स-रे मशीन होने के बावजूद परमानेंट टेक्निशियन न होने से रोज एक्सरा नहीं हो पता है। प्रभारी मंत्री राकेश सचान ने समस्याओं के निस्तारण का आश्वासन दिया है।