
खेत में पानी लगाने के दौरान सर्वेश पाल नामक युवक की हुई थी पीट-पीटकर हत्या
जल्द ही शेष सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर की जाएगी कार्यवाही : कोतवाल
लालगंज(रायबरेली)।कोतवाली क्षेत्र के पूरे अजबी मजरे ऐहार गांव में बीते चार मार्च को हुई युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने गुरुवार को तीन आरोपियों को थाना क्षेत्र की बहादुरगंज पुलिया लालगंज-लखनऊ रोड़़ के पास से गिरफ्तार कर उन्हें जेल भेज दिया।ड़कौली गांव निवासी दीपक पासवान पुत्र कालीप्रसाद,पूरे केसरी मजरे लोधीपुर गांव निवासी दीपक यादव उर्फ फास्टर पुत्र जय प्रकाश यादव व पूरे प्राण सिंह मजरे ऐहार गांव निवासी अजीत लोध पुत्र श्रीकृष्ण उर्फ छोटेलाल पर अपने साथियों के साथ मिलकर पूरे अजबी गांव निवासी युवक सर्वेश पाल पर फरसे और कुल्हाड़ी से हमला कर मार डालने का आरोप था।मृतक के परिवारीजनों की तहरीर पर पुलिस ने दो नामजद समेत अज्ञात लोगों के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज किया था।घटना के बाद आरोपी फरार चल रहे थे।पुलिस ने गुरुवार को उनमें से तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह ने बताया कि युवक की हत्या के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।मुख्य अभियुक्त प्रदीप पासी व उसके अन्य साथियों की गिरफ्तारी हेतु प्रयास किया जा रहा है।शीघ्र ही शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी की जाएगी।
…तो आखिर यह थी हत्या की असल वजह
नामजद अभियुक्त अजीत लोध द्वारा पूछताछ करने पर बताया गया कि मृतक सर्वेश द्वारा रास्ते से पाइप ले जाकर अपने खेत में पानी लगाया था तभी उधर से अभियुक्त प्रदीप मोटरसाइकिल से जा रहा था जिसके द्वारा पाइप पर मोटरसाइकिल चढ़ा दी गई।इस बात पर मृतक सर्वेश ने गाली गलौज कर उसके साथ मारपीट की।हम लोगों की सर्वेश से पुरानी रंजिश भी थी।जिस पर प्रदीप ने फोन करके हम लोगों को बुला लिया,जिस पर मैं और मेरे साथी मौके पर हथियार आदि लेकर पहुंचे और सभी लोगों ने मिलकर उसे घेरकर काफी मारापीटा और फिर हम लोग वहां से भाग गए।