
अमेठी, सिंहपुर: जमी शाह पुरवा से घड़ी महाबल बनी गांव तक की सड़क की हालत अब बर्दाश्त से बाहर हो गई है। वर्षों की लापरवाही में बनी यह माटी की सड़क न केवल शादी-ब्याह और सामाजिक कार्यक्रमों में, बल्कि आपातकालीन सेवाओं में भी गंभीर अड़चन पैदा कर रही है। बरसात के मौसम में गड्ढों और कीचड़ के कारण दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ जाता है, जिससे एंबुलेंस जैसी ज़रूरी सेवाएँ समय पर नहीं पहुंच पातीं।ग्रामीणों में शामिल कोटेदार बब्बन, रविंद्र, रामपाल, गुड्डू, पवन और बाबा दिन ने प्रशासन से कड़क कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि यदि इस सड़क की मरम्मत में तत्काल कदम नहीं उठाए गए, तो उनका तगड़ा विरोध सामने आएगा।यह रिपोर्ट प्रशासन को चेतावनी देती है कि ग्रामीणों की बुनियादी जरूरतों को नजरअंदाज करते हुए चुप रहना अब स्वीकार्य नहीं है।