
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर डॉ० सुमन साहू दीदी जी सहित दर्जनों से अधिक महिलाओं को काशी क्षेत्र महामंत्री सुशील त्रिपाठी व भाजपा जिलाध्यक्ष ने अंग वस्त्र के साथ मोदी@20 नाम की पुस्तक तथा पुष्प गुच्छ भेंट कर महिलाओं को दिया उच्च सम्मान ।
प्रतापगढ़ । अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर शनिवार को भारतीय जनता पार्टी की ओर से प्रतापगढ़ भाजपा कार्यालय में अपराह्न 1 बजे महिला सम्मेलन का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि काशी छेत्र के महामंत्री सुशील त्रिपाठी रहे ।सर्व प्रथम भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों द्वारा आये मुख्य अतिथि व अतिथियों को जिला अध्यक्ष आशीष श्रीवास्तव द्वारा माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया गया।
ततपश्चात कार्यक्रम को आगे बढाया गया
इस कार्यक्रम में कुंडा की बहुचर्चित भाजपा नेत्री वरिष्ठ समाजसेविका डॉ० सुमन साहू दीदी जी सहित शिक्षा, व्यापार, वकालत,सीए, सीएस, चिकित्सा इत्यादि क्षेत्र में काम करने वाली अग्रणी महिलाओं को सम्मानित किया गया ।
वही इस कार्यक्रम के दौरान डॉ० सुमन साहू दीदी जी ने बताया कि हर साल 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस विभिन्न क्षेत्रों में महिलाओं की उपलब्धियों का सम्मान करने और वैश्विक स्तर पर लैंगिक समानता को बढ़ावा देने के लिए मनाया जाता है। यह दिन माताओं, बहनों, पत्नियों, सहकर्मियों और दोस्तों के रूप में महिलाओं द्वारा निभाई जाने वाली अमूल्य भूमिकाओं की सराहना करने का भी दिन है।
भाजपा कार्यालय में आयोजित अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस को संबोधित करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष आशीष श्रीवास्तव ने कहा कि महिलाओं ने देश का नाम रोशन किया है और बुलंदियों को छुआ है, उस पर भारत गर्व करता है।
हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में केन्द्र और राज्य सरकारें नारी शक्ति के लिए काम कर रहे हैं।
कार्यक्रम के समापन पर महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष रुचि केसरवानी ने कार्यक्रम में आये हुए सभी महिलाओं का सम्मान करते हुए उनका आभार व्यक्त किया और धन्यवाद दिया
इस मौके पर मुख्य रूप से प्रतापगढ़ मेयर प्रेमलता सिंह, विधायक राजेन्द्र मौर्या, यशोदा शुक्ला, चेयरमैन मीरा गुप्ता, नेहा गुप्ता, खुशबू ,अंजू पांडेय, प्रतिभा मिश्रा,राजेश सिंह महामंत्री ,मनमीत कौर आदि सैकड़ो लोग मौजूद रहे ।।