
आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी की स्मृति में अमेरिका से ऑनलाइन होगा आयोजन
राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर देश के विभिन्न क्षेत्रों से विशेषज्ञ और कलाकार होली की विभिन्न परंपराओं और लोकगीतों पर करेंगे परिचर्चा
रायबरेली।हिंदी के युग प्रवर्तक आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी की स्मृतियों को जीवंत बनाए रखने के लिए राष्ट्रीय स्मारक समिति की ओर से विजन और मिशन देश ही नहीं दुनिया भर में गूंज रहा है।उनकी विरासत को आगे बढ़ाते हुए आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी राष्ट्रीय स्मारक समिति की अमेरिका इकाई की अध्यक्ष मंजु मिश्रा और भारत इकाई के अध्यक्ष विनोद शुक्ल ने बताया कि “होली एक-रंग अनेक” विषय पर राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर परिचर्चा और लोकगीत का ऑनलाइन आयोजन किया गया है।इस आयोजन में देश के विभिन्न क्षेत्रों से विशेषज्ञ और कलाकार भाग लेंगे।विभिन्न प्रांतों के विद्वान वक्ता होली की विभिन्न परंपराओं पर चर्चा करेंगे।संयोजक गौरव अवस्थी ने बताया कि आयोजन भारत में 22 मार्च को शाम 8 बजे से एवं अमेरिका में 23 मार्च को सुबह साढ़े 7 बजे होगा।परिचर्चा में हिंदी विश्वविद्यालय कोलकाता की कुलपति प्रो. नंदिनी साहू,प्रो. प्रभा पंत (उत्तराखंड),प्रो. ललिथा एन (तमिलनाडु),डॉ. सुरभि दत्त (तेलंगाना),डाॅ हरि निवास पांडेय (अरुणाचल प्रदेश) होली की विभिन्न परंपराओं पर प्रकाश डालेंगे।उन्होने बताया कि इसके अलावा अवधी लोकगायिका संजोली पांडेय,अमेरिका में लोकगायकी को जीवित रखने वाली शोनाली श्रीवास्तव और रायबरेली की गायिका दृष्टि पांडेय लोकगीत और भजन सुनाएंगी।संचालन अमेरिका में रह रहीं साहित्यकार रचना श्रीवास्तव करेंगी।