
वार्षिक प्रगति पत्र पाकर चहके बच्चे
बीएमपीएस में वार्षिक रिपोर्ट कार्ड वितरण कार्यक्रम संपन्न ।
लालगंज,रायबरेली।नगर के बहुप्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान बक्शी मेमोरियल पब्लिक स्कूल लालगंज में वर्ष:2024:25 गृह परीक्षा का वार्षिक परीक्षा फल वितरण कार्यक्रम संपन्न हुआ। बच्चे रिपोर्ट कार्ड पाकर हर्षित और प्रफुल्लित नजर आए।कक्षा प्रथम, द्वितीय,तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्या देवी मां सरस्वती की पूजा अर्चना से की गई।इस अवसर पर उपस्थित अभिभावकों को संबोधित करते हुए विद्यालय के प्रबंध निदेशक सुनील सिंह ने कहा कि बैसवारा के किसी भी क्षेत्र का गरीबी से कोई भी होनहार श्रेष्ठ शिक्षा से वंचित नहीं रह सकेगा। विद्यालय प्रबंधन हर संभव मदद करने के लिए तैयार है।मेरा यह पूरा प्रयास रहेगा कि आपने जिस भरोसे के साथ अपने पाल्यों का प्रवेश विद्यालय में कराया है विद्यालय निरंतर हर कसौटी पर खड़ा उतरा है और भविष्य में खरा उतरेगा। साथ ही नए सत्र में और प्रभावी शिक्षण व्यवस्था की जाएगी।नवीन सत्र-2025:26 में शासन की मनसा के अनुरूप गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले अभिभावकों के बच्चों के लिए प्री प्राइमरी कक्षाओं में निःशुल्क शैक्षिक व्यवस्था उपलब्ध है,आवश्यक दस्तावेजों के साथ अभिभावक अपने बच्चों का प्रवेश विद्यालय में करवा सकते हैं। नए सत्र में विद्यालय में अत्यधिक नवीन उपकरणों से लैस वाहनों की व्यवस्था की गई है जिससे बच्चे हर मुश्किल स्थिति में भी सुरक्षित रहें।वहीं भी प्रशासनिक सचिव सिद्धार्थ सिंह ने विद्यालय की वार्षिक प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए बताया कि विद्यालय निरंतर प्रगति की ओर गतिमान है आप सभी से अपेक्षा की जाती है अपने बच्चों के दैनिक क्रियाकलापों के प्रति निगरानी अवश्य रखें जिससे उनमें किसी प्रकार के अवगुण ना पनपने पाएं। विद्यालय का पिछले वर्ष का बोर्ड परीक्षा का परिणाम सत प्रतिशत रहा और विद्यालय के बच्चों ने जिला स्तर पर बैसवारा की गरिमा बढ़ाई।इस अवसर पर प्रबंधक शांतनु सिंह व अति विशिष्ट सदस्या श्रीमती शालिनी सिंह ने भी उपस्थित अभिभावकों के प्रति आभार जताया।प्रधानाचार्य अभिषेक रंजन ने उपस्थित अभिभावकों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कार्यक्रम समापन की घोषणा की। कार्यक्रम का संचालन अध्यापक श्रवण तिवारी व संयोजन प्रीति श्रीवास्तव,अर्चना सिंह,सीमा सिंह,नेहा सैनी,शिवसागर,प्रशांत दुबे,प्रदीप सिंह,प्रियम मिश्रा, मृत्युंजय सिंह, बी.एन. यादव,शताक्षी सिंह, विष्णु सिंह आदि ने किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में अभिभावक छात्र-छात्राएं व विद्यालय कर्मचारी उपस्थित रहे। यह जानकारी बीएमपीएस के जनसंपर्क अधिकारी यशबहादुर यादव ने दी।