
अंतरिक्ष वैज्ञानिक ओम प्रकाश पाण्डेय व रमेश कुमार त्रिपाठी विशेष कार्याधिकारी विधानसभा उ. प्र. व नगर पंचायत अध्यक्ष लालगंज सरिता गुप्ता ने कार्यक्रम में की शिरकत
लालगंज/ रायबरेली –
प्राचार्य प्रोफेसर शीला श्रीवास्तव के कुशल नेतृत्व एवं प्रबंधक लाल देवेंद्र बहादुर सिंह के कुशल निर्देशन में शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी जनपद के प्रतिष्ठित बैसवारा महाविद्यालय में आज वार्षिकोत्सव 2024-25 धूमधाम से सफलतापूर्वक संपन्न हुआ । भव्य आयोजन पूर्वाहन 11:00 बजे महाविद्यालय प्रांगण में अतिथियों के कर कमल द्वारा दीप प्रज्जलन के साथ शुभारंभ हुआ।कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया जिसमें उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सभी छात्र एवं छात्राओं को प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार प्रदान किये गये।
वार्षिकोत्सव के मुख्य समागत प्रोफेसर ओम प्रकाश पांडेय, अंतरिक्ष वैज्ञानिक ने कहा, भारत देश का अर्थ जिसमें भरण पोषण की शक्ति है । जहां की सदानीरा नदियां इस राष्ट्र की भूमि को और उर्वरक एवं उपजाऊ बनाते हैं । सत, रज ,तम तीनों गुण भारत की मिट्टी जलवायु एवं वनस्पतियों में झलकती हैं।जो की अन्य राष्ट्र में नहीं नजर आती है । कार्यक्रम के विशिष्ट समागत ,डॉ रमेश कुमार त्रिपाठी विशेष कार्य अधिकारी विधानसभा उत्तर प्रदेश ने कहा प्राचीन भारतीय परंपरा हमारी संस्कृततिक विविधता और एकता की परिचायक है । वेदों से प्राप्त ज्ञान एवं विज्ञान हमारी नई पीढ़ी का वास्तविक मार्गदर्शक होगी।नगर पंचायत अध्यक्ष लालगंज सरिता गुप्ता ने छात्र- छात्राओं को आशिर्वाद देते हुए कहा कि जीवन में सफल होने वाले छात्र हमेशा बड़ा सोचते हैं और हर बड़ा सोचने वाले छात्र कड़े परिश्रम के द्वारा एक दिन जरुर सफल होता है Iहर छात्र के अंदर एक प्रतिभा होती है तथा उस प्रतिभा को जागृत करना व निरंतर प्रयास करना ही सफलता का मूलमंत्र है ।
मनोरोग चिकित्सक व समाजसेवी डॉ वी पी सिंह ने कहा बैसवारा कलम और साहित्य की धरती है। बैसवारा पी जी कालेज ने सदैव प्रतिभाओं को पुष्पित पल्लवित करने का काम किया है। निरंतर नई उपलब्धियों के साथ शिक्षा के क्षेत्र में नित नई इबारतें गढ़ रहा है।महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर शीला श्रीवास्तव ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि मेहंदी प्रतियोगिता में शिवांशी श्रीवास्तव एवं कशिश कसेरा को प्रथम स्थान, खुशी एवं शबा को द्वितीय स्थान ,लक्ष्मी श्रीवास्तव एवं रचना वर्मा को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ निबंध प्रतियोगिता में नयन यादव को प्रथम स्थान ,रचना वर्मा एवं लक्ष्मी श्रीवास्तव को द्वितीय स्थान, तासु पांडे एवं प्रिय निर्मल को तृतीय स्थान, डिबेट प्रतियोगिता में अग्निहोत्री को प्रथम स्थान, अनुप्रिया सिंह को द्वितीय स्थान, ज्योतिरादित्य सिंह को तृतीय स्थान , कहानी लेखन में नयन यादव को प्रथम स्थान, अनुपम पांडे को द्वितीय एवं विकास यादव को तृतीय स्थान, एक्टेंपोर प्रतियोगिता में निशांत अग्निहोत्री को प्रथम स्थान ,नयन यादव को द्वितीय स्थान, अनुप्रिया को तृतीय स्थान, काव्या पाठ प्रतियोगिता में प्रिया को प्रथम स्थान, अनुप्रिया को द्वितीय स्थान, ज्योतिरादित्य सिंह को तृतीय स्थान, काव्या पाठ मिशन शक्ति प्रतियोगिता में निधि को प्रथम स्थान, भारती सिंह को द्वितीय स्थान, अनुप्रिया को तृतीय स्थान, डिबेट मिशन शक्ति प्रतियोगिता में अनुप्रिया को प्रथम स्थान, लक्ष्मी श्रीवास्तव को द्वितीय स्थान, ज्योतिरादित्य सिंह को तृतीय स्थान, निबंध मिशन शक्ति प्रतियोगिता में रचना वर्मा को प्रथम स्थान ,रोशनी को द्वितीय स्थान एवं अनुप्रिया सिंह को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। कार्यक्रम में मनोरोग चिकित्सक व समाजसेवी डॉ वी पी सिंह एवं आश्वी शुक्ला समेत कई विशिष्ट प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम की संयोजक प्रोफेसर पुष्पा बरनवाल ने बताया कि वंदना गीत, रचना वर्मा स्वागत गीत शिवानी श्रीवास्तव कजरी नृत्य कशिश कसेरा आज कलाकार भारत सिंह विपिन कुमार यादव अवनीश कुमार अजीत कुमार यादव, सत्यम यादव भाव नाटक मोहम्मद साहिल, नीलम नृत्य कलाकार माही पाठक कशिश सविता शिवानी रावत आंचल यादव द्वारा प्रतिभाग किया गया ।प्राचार्य महोदया द्वारा वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की गई और इस शुभ अवसर पर वार्षिक पत्रिका प्रज्ञा का भी विमोचन किया गया।
महाविद्यालय के मीडिया प्रभारी, डॉ रमेश चंद्र यादव ने बताया कि विभिन्न विषय में उच्चतम अंक प्राप्त करने वाले बी .ए. प्रथम सेमेस्टर में कशिश सविता, ऐश्वर्या अग्रहरि, अंशिका सिंह, संध्या, ममता राय, अब्दुल तुहीद, आलोक सिंह, लक्ष्मी यादव ,आयुष सिंह, नेहा कुमारी, रुबी यादव, आरती निर्मल, तनु त्रिवेदी, रिद्धिमा पटवा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया । बी ए तृतीय सेमेस्टर में लक्ष्मी यादव, वर्षा चौरसिया ,शिवानी मौर्य, सुरुचि सिंह ,रूपाली, रश्मि अग्निहोत्री, अवनीश कुमार, लक्ष्मी श्रीवास्तव, लकी पटेल, अजय तिवारी, महिमा यादव, अनुप्रिया सिंह ने प्रथम स्थान प्राप्त किया ।बी.ए पंचम सेमेस्टर में सेजल चौधरी, काजल निर्मल, विकास साहू, धीरज कुमार, शिबू, महिमा, कामाख्या गुप्ता, आयुष बाजपेई, लकी दीक्षित ,तासु पांडे , दीप्ति गुप्ता ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है ।बी. एस. सी. के प्रथम सेमेस्टर में अंशिका यादव, शिवांशी द्विवेदी, अमन चौरसिया ,सिमरन एवं रीना ने प्रथम स्थान प्राप्त किया तृतीय सेमेस्टर सेमेस्टर में तृप्ति सैनी, मोहम्मद नुमान, नेहा, सारिका सिंह, वैष्णवी द्विवेदी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया एवं पंचम सेमेस्टर में अनामिका यादव, महिमा ,रीतांशी दीक्षित ने प्रथम स्थान प्राप्त किया । एम. ए. प्रथम एवंसेमेस्टर में कृति ति त्रिपाठी धनंजय मिश्रा एवं काजल साहू ने प्रथम स्थान प्राप्त किया ।एम ए तृतीय सेमेस्टर में लकी पटेल एवं रूबी शर्मा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया ।
डॉ. यादव ने आगे जानकारी देते हुए यह भी बताया कि महाविद्यालय में छात्र एवं छात्राओं द्वारा स्टॉल भी लगाए गए। जिसमें मेहंदी एवं आइसक्रीम स्टॉल, पाव भाजी स्टाल, फ्राइड राइस स्टॉल, टी स्टॉल, पानी पुरी स्टॉल, फेबुलस सेल्फी स्टॉल, गेम स्टॉल, इटली सांभर स्टॉल , स्टैंसिल स्टॉल एवं लस्सी कोल्ड ड्रिंक स्टाल भी लगाए गए।
स्टाल लगाए जाने का उद्देश्य छात्र एवं छात्राओं के व्यक्तित्व का विकास करना था ।
महाविद्यालय के प्रबंधक लाल देवेंद्र बहादुर सिंह ने प्राचार्य महोदया, समस्त शिक्षकों, कर्मचारीयों एवं छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा की इस तरह के आयोजन से छात्र-छात्राओं के व्यक्तित्व में चहुमुंखी विकास होता है।
इस मौके पर प्रोफेसर बृजनाथ विश्वकर्मा, प्रोफेसर ओम प्रकाश सिंह, आदित्य कुमार सिंह, हरि नाम सिंह,प्रोफेसर अरुण कुमार सिंह प्रोफेसर महादेव सिंह, ब्रह्म प्रकाश सिंह, फिरोज गांधी कॉलेज से प्रोफेसर अरुण कुमार श्रीवास्तव, प्रोफेसर यामिनी शर्मा , महाविद्यालय परिवार के प्रोफेसर निरंजन राय ,प्रोफेसर पुष्पा बरनवाल, प्रोफेसर शैलेंद्र कुमार सिंह, प्रोफेसर कुंदन कुमार, प्रोफेसर बी के भारद्वाज, डा अजय कुमार सिंह, डॉ सूर्य प्रकाश मिश्रा, डा सत्येंद्र सिंह, डॉ संजीत सिंह चौहान , डा नवीन कुमार विश्वकर्मा, डा संजीव कुमार मिश्रा, डॉ प्रवीण सिंह, डा सुरजन यादव, डा वीरेंद्र कुमार यादव, डा संदीप कनौजिया, डा नवीन कुमार सिंह, डॉ सूर्य प्रकाश वर्मा ,डॉ प्रिया दुबे, डा के के दीक्षित, डा मनोज कुमार त्रिपाठी, विज्ञान संकाय के समस्त सदस्य अंजू सिंह, संस्कृत विभाग से नीलम शुक्ला, लेखाकार सुरेश कुमार गुप्ता, विजय बहादुर सिंह, शिवचंद्र, हरिश्चंद्र, शिव शंकर, विशाल आदि समस्त महाविद्यालय के सदस्य उपस्थित रहे।