
सभासद, मकान मालिक प्रशासन से समन्वय बना कर करें सहयोग : अतुल शर्मा
लालगंज, रायबरेली। लालगंज कस्बे के अन्दर रहने वाले किरायेदारों के सत्यापन की मांग पुलिस उपाधीक्षक से की गयी है। पुलिस उपाधीक्षक कार्यालय में जिला योजना समिति सदस्य व सभासद राघवेन्द्र सूर्यवंशी ने पुलिस उपाधीक्षक अनिल कुमार सिंह को मांग पत्र सौंपते हुये कहा कि नगर पंचायत क्षेत्र के अन्तर्गत विगत वर्षो में किरायेदारों की संख्या काफी बढ़ गयी है। आये दिन कुछ ना कुछ अपराधिक गतिविधियों की जानकारी भी मिला करती है, हो सकता है कि किरायेदारों के रूप में कुछ अवांछनीय तत्व भी नगर में निवास कर रहे हों इसलिये उनका सत्यापन आवश्यक है। युवा विकास समिति के अध्यक्ष सिद्धार्थ त्रिवेदी ने कहा कि नागरिक सुरक्षा और कानूनी अनुपालन के लिये किराये पर रहने वाले व्यक्तियों के सत्यापन की कार्यवाही जरूरी है। सभासद अतुल शर्मा ने निर्वाचित सभासदों से अनुरोध किया कि इस कार्य में मकान मालिकों से मिलकर अपना सहयोग प्रदान करें। मांग की सराहना करते हुये पुलिस उपाधीक्षक अनिल सिंह कहा वे इस कार्य में अपना अधिकतम सहयोग प्रदान करेंगे और शीघ्र ही सभासदों के साथ एक बैठक करेंगे। इस मौके पर प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह भी मौजूद रहे उन्होने कहा कि किरायेदारों का सत्यापन उनकी भी सोंच है।