
लालगंज रायबरेली – बीते लोकसभा चुनाव के दौरान लालगंज में एक चुनावी जनसभा संबोधित करने नेता प्रतिपक्ष और रायबरेली से सांसद राहुल गांधी आए थे। उस दौरान जनसभा के बाद वापस जाते हुए वह बृजेन्द्र नगर पेट्रोल पंप के पास स्थित मुंबा देवी हेयर कटिंग सैलून संचालक मिथुन से मिले थे और उनसे शेविंग कर ढ़ेर सारी बातें की थी।उसके बाद राहुल गांधी की टीम ने मिथुन को सैलून के लिए कुछ उपकरण भी उपलब्ध कराए थे। राहुल गांधी की शेविंग कर मिथुन रातों रात चर्चित हो गए थे।देश भर की मीडिया ने घटना की कवरेज की थी।इस घटना के एक साल बाद मुलाकात की यादगार को ताजा करने के लिए मिथुन ने अपने परिवार और साथियों के साथ केक काट कर खुशी का इजहार किया।प्रेस से बातचीत में मिथुन ने बताया कि राहुल गांधी सीधी, स्पष्ट बातचीत करने वाले नेता हैं, वह लच्छेदार बातें, बड़े बड़े वादे नहीं करते।आम आदमी, गरीब, मजदूर से खुलकर मिलते हैं, मदद करते हैं। मिलने पर उन्होंने राजनीति की कोई बात नहीं की थी।केवल हाल चाल और समस्याएं पूछी थी।दोबारा राहुल गांधी से न मिल पाने की पीड़ा मिथुन ने व्यक्त की।मिथुन का कहना है कि राहुल गांधी से उनकी मुलाकात न होने के जिम्मेदार राहुल गांधी के आस पास के लोग और उनकी टीम है।ये लोग नहीं चाहते कि आम आदमी, गरीब, कमजोर राहुल गांधी से मिल सके, अपनी बात पहुंचा सके इसलिए ये मिलने नहीं देते।मिथुन ने कहा कि मैने कई बार कोशिश की मगर जिम्मेदारों ने मिलवाने की जहमत नहीं उठाई। मिथुन को उम्मीद है कि राहुल गांधी को उनकी याद आएगी तो वह जरूर दोबारा उनसे मुलाकात करेंगे।