बैसवारा महाविद्यालय में प्रवेश की अंतिम तिथि 25 अगस्त
निःशुल्क ऑनलाइन आवेदन से बढ़ी छात्रों की सहूलियत- प्राचार्य
जिले के प्रतिष्ठित, शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी,नैक द्वारा प्रत्यायित ग्रेड- बी बैसवारा महाविद्यालय में बी .ए .प्रथम वर्ष, प्रथम सेमेस्टर, बीएससी प्रथम वर्ष ,प्रथम सेमेस्टर एवं एम. ए. प्रथम वर्ष ,प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश के लिए लखनऊ विश्वविद्यालय द्वारा एल.यु. आर. एन. पंजीकरण की अंतिम तिथि 25 अगस्त तक एक बार पुनः विस्तारित कर दी गई है ।
प्राचार्य प्रोफेसर निरंजन राय ने बताया कि लखनऊ विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित तिथि 25 अगस्त तक महाविद्यालय में प्रवेश प्रक्रिया चलती रहेगी ।प्रोफेसर राय ने आगे जानकारी देते हुए कहा कि छात्र-छात्राएं यथाशीघ्र प्रवेश प्रक्रिया को संपन्न करने के पश्चात , महाविद्यालय में सुचारू रूप से चल रहे कक्षाओं में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें । प्राचार्य प्रोफेसर निरंजन राय ने कहा कि महाविद्यालय की शिक्षण पद्धति ,संसाधन और अनुशासित वातावरण विद्यार्थियों को सर्वांगीण विकास के पथ पर अग्रसर करता है ।महाविद्यालय के प्रबंधक श्री लाल देवेंद्र बहादुर सिंह ने सभी नवप्रवेशी छात्र एवं छात्राओं को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए उन्हें उत्कृष्ट शिक्षा , संस्कार एवं चरित्र निर्माण के लिए महाविद्यालय को श्रेष्ठ मंच बताया ।
महाविद्यालय के मीडिया प्रभारी डॉ रमेश चंद्र यादव ने बताया कि महाविद्यालय में नवप्रवेशी छात्र-छात्राओं की ऑनलाइन प्रवेश की प्रक्रिया को महाविद्यालय द्वारा नि : शुल्क रखा गया है ।इस अवसर पर महाविद्यालय परिवार के समस्त शिक्षक एवं कर्मचारी मौजूद रहे ।
*प्राचार्य*
