मोहनलालगंज।निगोहाॅ थाना क्षेत्र के एक गांव में बकरी चराने गयी आठ साल की मासूम को अकेला देखकर किशोर छेड़छाड़ करने के साथ ही बदनियती से उसके कपड़े उतारने लगा।मासूम की चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण दौड़े तो किशोर मौके से भाग निकला।पीड़िता की मां की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने आरोपी किशोर को गिरफ्तार कर लिया है।
निगोहा के एक गांव निवासी महिला ने बताया सोमवा की शाम उसकी आठ साल की मासूम बेटी बकरियां चराने गांव के बाहर गयी थी,जहां मौजूद किशोर उसे अकेला देखकर उसके पास आकर अश्लील हरकते करने के साथ ही छेड़छाड़ शुरू कर ओर बदनियती से जबरन उसके कपड़े उतारने लगा तो मासूम जोर-जोर से रोने व चिल्लाने लगी,जिसके बाद ग्रामीणो को मौके पर आता देख आरोपी मौके से भाग निकला।पीड़ित मासूम ने घर पहुंचकर मां सहित परिजनो से आपबीती बताई।जिसके बाद सोमवार को मासूम बेटी संग मां ने निगोहां थाने पहुंचकर पुलिस से पूरे मामले की लिखित शिकायत कर कार्यवाही की मांग की।इंस्पेक्टर विनोद यादव ने बताया पीड़िता की मां की तहरीर पर आरोपी किशोर के विरूद्व छेड़छाड़,पाक्सो एक्ट समेत अन्य धाराओ में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को मगंलवार की सुबह भद्दीखेड़ा गांव के पास से गिरफ्तार कर किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश किया,जहां से उसे बाल सरंक्षण गृह भेज दिया गया।
