मोहनलालगंज।मोहनलालगंज के सिसेंडी गांव निवासी संध्या बाजपेयी ने पुलिस से शिकायत करते हुये बताया 9दिसम्बर2020 को उसका विवाह रवि बाजपेयी निवासी रूचिखंड,बगंला बाजार,लखनऊ के साथ हुया था,शादी के एक साल तक तो सब कुछ ठीक था लेकिन उसके बाद पति आये दिन शराब पीकर घर आने लगे ओर सास-ससुर के उकसाने पर मारपीट करने लगे।इस दौरान उसे पता चला पति रवि की शादी सात साल पहले सोनी शुक्ला निवासी हैदरगढ,बाराबंकी से हो चुकी है जिससे एक डेढ साल का पुत्र भी है ये बात जब उसने पति से पुछी तो उन्होने मारपीट करते हुये उसपर मिट्टी का तेल छिड़ककर जिंदा जलाने का प्रयास किया था,जिसकी सूचना पुलिस कन्ट्रोल रूम के 112नम्बर पर भी दी थी,सूचना के बाद मौके पर पहुंचे पिता के साथ वो अपने मायके चली आयी थी।पीड़िता ने ससुर मनमोहन बाजपेयी पर भी बुरी नजर रखने समेत पति की गैरमौजूदगी में छेड़छाड़ करने व विरोध करने पर झूठ बोलकर अपने बेटे से बुरी तरह पिटाई कराते थे ओर दहेज में पिता से ओर पैसे लाने का दबाब भी बनाते थे।इंस्पेक्टर कुलदीप दूबे ने बताया पीड़िता की शिकायत पर आरोपी पति रवि,ससुर मनमोहन,सास के विरूद्ध दहेज प्रताड़ना,छेड़छाड़ समेत 3/4डीपी एक्ट की धाराओ में मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गयी है।
