निगोहां। निगोहां के भगवानपुर गांव की भूमि प्रबंधन समिति अवैध कब्जा हटवाने के लिए अधिकारियों के दरबार के चक्कर काट रही है अतिक्रमणकारियों के हौसले इतने बुलंद हैं कि कुछ दिन पूर्व खाली कराई गई जमीन पर दोबारा कब्जा कर लिया गया है। अवैध कब्जे दारी के चलते इस गांव का सामुदायिक शौचालय भी अधूरा पड़ा हुआ है। यही नहीं इस ग्राम सभा में पंचायत भवन भी नहीं है नया पंचायत भवन बनने के लिए प्रस्ताव भी गया था, भवन निर्माण की धनराशि ग्राम सभा में आ चुकी है किंतु अभी कब्जे दारी के चलते उक्त भवन निर्माण कार्य नहीं शुरू कराया जा सका।
ध्यान रहे कि भगवान पुर ग्राम सभा में पंचायत भवन नहीं है भवन निर्माण के लिए हाईवे के किनारे जमीन चिन्हित की गई थी उक्त जमीन पर दूसरे ग्राम सभा के विजय तिवारी का अवैध कब्जा है इससे पूर्व में तत्कालीन उपजिलाधिकारी ने इस अवैध कब्जे को हटाया गया था जिसके बाद तय हुआ था कि उक्त सरकारी जमीन पर पंचायत भवन तैयार किया जाएगा। मौके पर दबंग अतिक्रमण कारी के चलते सामुदायिक शौचालय भी अधूरा पड़ा हुआ है। भगवानपुर ग्राम प्रधान अंकुर मिश्रा ने बताया कि दबंग के द्वारा कब्जा किये जाने के बाद उनके गांव का पंचायत भवन और सामुदायिक शौचालय नही बन पा रहा है जिसके चलते काफी दिक्कतें हो रहीं है। उक्त मामला अधिकारियों की जानकारी में है कितुं अभी तक अवैध कब्जा नही हटाया जा सका। अगर दबंग से कब्जा हटाये जाने की बात की जाती है तो वह मारपीट पर आमादा हो जाता है। अधिकारियों के द्वारा कब्जा हटाये जाने के बाद भी दबंग द्वारा दुबारा कब्जा कर लिया गया है।