निगोहां। निगोहां के उदयपुर गांव में चले रहे
अंडर-19 टूर्नामेंट का गुरुवार को फाइनल मैच खेला गया। जिसमे 15 ओवर के खेले गए इस फाइनल मुकाबला नदौली और उदयपुर की टीमो के बीच हुआ
टॉस जीतकर उदयपुर ने पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया और निर्धारित ओवरों में 115 रनो क विशाल स्कोर खड़ा किया। वहीं जवाब में नदौली की
टीम बल्लेबाजी करने उतरी जहां अंतिम बॉल तक चले इस रोमांचक मैच में लास्ट बॉल पर विजय का सिक्स लगाकर फाइनल मुकाबला जीत लिया।
इस मैच के मैंन ऑफ द मैच और सीरीज का खिताब रॉकी को मिला। वहीं विजेता और उपविजेता टीम को एडवोकेट और सामजसेवी अभय प्रताप उर्फ प्रिंश सिंह द्वारा ट्रॉफ़ी व अन्य पुरुस्कार देकर खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया।
