निगोहां। संवाददाता
नंदनी गौशाला स्थित देवरहा आश्रम में शुक्रवार को वार्षिक भंडारे का आयोजन श्रद्धाभाव के साथ किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सुंदरकांड पाठ, हवन, पूजन और आरती के साथ हुई, जिसके बाद श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण शुरू किया गया।
आयोजक सतेंद्र तिवारी ने बताया कि नंदनी गौशाला में नियमित रूप से गौ सेवा की जाती है। इसी परिसर में स्थापित देवरहा बाबा मंदिर के कारण यहां प्रतिदिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचते हैं। उन्होंने कहा कि आश्रम में साधु-संतों के विश्राम की भी समुचित व्यवस्था रहती है। हर वर्ष बसंत पंचमी के अवसर पर भंडारे का आयोजन परंपरागत रूप से किया जाता है, जिसमें लखनऊ राजधानी के साथ आसपास क्षेत्र से बड़ी संख्या में भक्त शामिल होकर प्रसाद ग्रहण करते हैं तथा बाबा के चरणों में अपनी मनोकामनाएँ रखते हैं। मनोकामना पूर्ण होने पर श्रद्धालु पुनः आकर पूजा-अर्चना भी करते हैं।भंडारे के दौरान मुख्य रूप से सुरेंद्र दीक्षित, ब्लॉक प्रमुख ओमप्रकाश शुक्ला, जावेंद्र तिवारी काका, मायाराम त्रिपाठी, अजय पांडेय,नागेश्वर द्विवेदी, मुकेश द्विवेदी और ऋषि द्विवेदी,सोनू विन्ध्येश्वरी,अमित तिवारी निगोहा थाना प्रभारी अनुज तिवारी सहित बड़ी संख्या में भक्त मौजूद रहे।
