बाजपेई खेड़ा/बेहटा(लालगंज, रायबरेली) – आज उत्तर प्रदेश के पहले आईसीएस स्व.सूर्यदीन बाजपेयी की पुण्यतिथि पर रायबरेली जनपद के लालगंज ब्लाक के उनके पैतृक गांव बेहटा के बाजपेयी खेड़ा में ग्रामवासियों द्वारा उनको याद किया गया और श्रद्धांजलि दी गयी। इस अवसर वर बुजुर्गों द्वारा स्व.बाजपेयी के विराट व्यक्तित्व, उच्च योग्यता, किये गए विकास कार्यों के बारे में चर्चा की गई और युवा पीढ़ी से उनके जीवन से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ने का संकल्प लेने की बात कही गयी।
जानकारों ने बताया कि पं.
सूर्य दीन बाजपेयी जो कि आई सीएस अधिकारी थे उन्होंने
लोन नदी के तट पर बसे बाजपेयीखेड़ा, बेहटा कला गांव को स्वास्थ्य, शिक्षा और सड़क के मुख्य मार्ग से जोड़कर गांव को विकास के पथ से जोड़ने का कार्य किया।बाजपेयी खेड़ा निवासी अनुराग पाण्डेय ने बताया कि सूर्य दीन बाजपेयी
उत्तर प्रदेश के प्रथम आईसीएस थे।ग्राम सभा के विकास हेतु लालगंज से बेहटा तक की सड़क लोन नदी पर पुल और प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बेहटा कला का निर्माण निजी वित्त से कराकर 1945 में सरकार को दान किया था।गाँव में बारात घर का निर्माण कराया। इसके अलावा वो लखनऊ स्थित के के सी कालेज के अध्यक्ष थे और आजाद भारत मे उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के वित्त सचिव रहे। ग्वालियर के सिंधिया घराने का विलय आदरणीय बाजपेयी जी के नेतृत्व में हुआ था।
यूपी के पहले आईसीएस पंडित सूर्यदीन बाजपेई जी की आज पुण्यतिथि है। हम सभी को उन पर गर्व है।उनके दिखाए रास्ते पर चलकर गांव के विकास के लिए जो भी बन पड़ेगा हम सभी ग्रामवासी मिलकर करेंगे।इस मौके पर अनुराग पांडेय, संजीव पांडेय, अभिनव पांडेय, अनूप पांडेय, अभिषेक पाण्डेय, आनन्द पाण्डेय, वैभव बाजपेई आदि लोग उपस्थित रहे।
