
33% महिला आरक्षण का मिला लाभ , प्रयागराज गंगापार को दूसरी बार पार्टी ने दिया महिला जिलाध्यक्ष
प्रयागराज शहर : होली के पावन पर्व पर भाजपाइयों को मिली दोहरी खुशी क्यों कि भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने इस बार सभी के कयासों से ऊपर सोचकर प्रयागराज गंगापार को एक चर्चित चेहरा और पूर्व एमएलसी निर्मला पासवान को जिलाध्यक्ष की कमान संभालने को सौंपी है वही निर्मला पासवान को जिलाध्यक्ष बनाये जाने पर पार्टी के विधायक ,सांसद व सभी पदाधिकारियों ने नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष को माल्यार्पण व पुष्प कुछ भेंट कर बधाइयां दी और भारतीय जनता पार्टी प्रयागराज कार्यालय पर ढोल नगाड़ों के साथ निर्मला पासवान का भव्य स्वागत किया गया वही पार्टी कार्यालय के बाहर कार्यकर्ताओं ने ढोल नगाड़ों के साथ जमकर डाँस कर खुशियाँ मनाई इस खुशी के मौके पर निर्मला पासवान ने अपने आप को थिरकने से नही रोक पाई और पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि मैं पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त करती हूं जिन्होंने मुझे एक दफा एमएलसी बनाया और दूसरी दफा मुझे पार्टी की कमान संभालने के लिये जिलाध्यक्ष बनाया है हम सब भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता मिलकर इस बार 2027 के चुनाव में प्रयागराज जनपद की पाँचो विधानसभा जीत कर पार्टी की झोली में डालने का काम करेंगे इसके लिये हम सब अभी से इस कार्य मे लग जायेंगे वही आये हुए सभी भाजपा कार्यकर्ताओं का निर्मला पासवान ने धन्यवाद देते हुए उनका आभार व्यक्त किया और सभी को मिठाईया खिलाई गई और योगी ,मोदी भारतीय जनता पार्टी जिंदाबाद जिंदाबाद के नारे लगाए गये इस मौके पर भाजपा के वरिष्ठ नेता के साथ हजारो कार्यकर्ता मौजूद रहे ।।