अमेठी। दुर्गा पूजा विसर्जन के दिन तेज आवाज में साउंड बजाना एक डीजे ऑपरेटर को महंगा पड़ गया। नाराज दबंगों ने उस पर लात-घूंसों से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मामले में दो आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।यह घटना अमेठी कोतवाली क्षेत्र के नुवांवा गांव की है। यहां निवासी जगतपाल चौहान का बेटा संगमलाल चौहान डीजे ऑपरेटर का काम करता है। गांव में स्थापित दुर्गा प्रतिमा के विसर्जन कार्यक्रम में वह साउंड सिस्टम चला रहा था।इसी दौरान उत्तम गुप्ता, सत्यम गुप्ता और राज गुप्ता उर्फ बच्चा (पुत्र नरेंद्र गुप्ता) मौके पर पहुंचे। तेज आवाज में साउंड बजाने पर नाराज होकर उन्होंने संगमलाल की जमकर पिटाई कर दी।हमले के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दो आरोपियों को हिरासत में लिया। मामले में पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।घायल डीजे ऑपरेटर का अस्पताल में इलाज जारी है।
